
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। बता दें कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने वाले जूनियर महमूद (Junior Mehmood ) की हालत काफी नाजुक है। खबरों की मानें तो उन्हें पेट का कैंसर है। 67 साल के जूनियर महमूद के शरीर के कई हिस्सों ने काम करना बंद कर दिया है। हाल ही में कॉमेडियन जॉनी लीवर उनसे मिलने पहुंचे थे और उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में जूनियर महमूद बेहद कमजोर दिखाई दे रहे हैं।
जूनियर महमूद को इसी साल पता चली कैंसर होने की बात
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर महमूद के करीबी दोस्त सलाम काजी ने उनकी बीमारी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कैंसर का पता एक महीने पहले ही चला था और वह चौथे स्टेज पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि इससे उनके फेफड़े और शरीर के अन्य पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया है। डॉक्टरों ने हमें बताया है कि उनके पास केवल 40 दिन हैं लेकिन हम सभी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सलाम काजी ने बताया कि कि जूनियर महमूद 2 महीने तक बीमार थे और घरवालों को लगा कि उन्हें कुछ तकलीफ होगी लेकिन अचानक उनका वजन घटने लगा तब चेकअप कराया तो पता चला की उन्हें फोर्थ स्टेज कैंसर है।
200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
जूनियर महमूद ने अपने करियर में करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1967 में आई नौनिहाल से शुरुआत की थी। इसके बाद वह परिवार, ब्राह्मचारी, फरिश्ता, विश्वास, प्यार ही प्यार, दो रास्ते, कटी पतंग, घर घर की कहानी, आन मिलो सजना, कारवां हंगामा, खोज, आपकी कसम, खूब का कर्ज, कर्ज चुकाना है, जुदाई जैसी कई फिल्मों में नजर आए। उन्होंने कुछ टीवी सीरियलों में भी काम किया है। उन्होंने करीब 6 मराठी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है।
ये भी पढ़ें...
साउथ डायरेक्टर्स ने चमकाई इन बॉलीवुड सितारों की किस्मत, खूब छापे नोट
10 साल से इस Animal स्टार ने नहीं दी 1 HIT, इतनी फिल्मों में आया नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।