फोर्थ स्टेज कैंसर से जूझ रहे कॉमेडियन जूनियर महमूद, बॉडी के कई हिस्सों ने काम करना किया बंद

Junior Mehmood Suffering Stomach Cancer. बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाले जूनियर महमूद को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रहे है। बता दें कि वे पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं। उनकी हालत काफी नाजुक है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। बता दें कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने वाले जूनियर महमूद (Junior Mehmood ) की हालत काफी नाजुक है। खबरों की मानें तो उन्हें पेट का कैंसर है। 67 साल के जूनियर महमूद के शरीर के कई हिस्सों ने काम करना बंद कर दिया है। हाल ही में कॉमेडियन जॉनी लीवर उनसे मिलने पहुंचे थे और उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में जूनियर महमूद बेहद कमजोर दिखाई दे रहे हैं।

 

Latest Videos

 

जूनियर महमूद को इसी साल पता चली कैंसर होने की बात

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर महमूद के करीबी दोस्त सलाम काजी ने उनकी बीमारी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कैंसर का पता एक महीने पहले ही चला था और वह चौथे स्टेज पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि इससे उनके फेफड़े और शरीर के अन्य पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया है। डॉक्टरों ने हमें बताया है कि उनके पास केवल 40 दिन हैं लेकिन हम सभी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सलाम काजी ने बताया कि कि जूनियर महमूद 2 महीने तक बीमार थे और घरवालों को लगा कि उन्हें कुछ तकलीफ होगी लेकिन अचानक उनका वजन घटने लगा तब चेकअप कराया तो पता चला की उन्हें फोर्थ स्टेज कैंसर है।

200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

जूनियर महमूद ने अपने करियर में करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1967 में आई नौनिहाल से शुरुआत की थी। इसके बाद वह परिवार, ब्राह्मचारी, फरिश्ता, विश्वास, प्यार ही प्यार, दो रास्ते, कटी पतंग, घर घर की कहानी, आन मिलो सजना, कारवां हंगामा, खोज, आपकी कसम, खूब का कर्ज, कर्ज चुकाना है, जुदाई जैसी कई फिल्मों में नजर आए। उन्होंने कुछ टीवी सीरियलों में भी काम किया है। उन्होंने करीब 6 मराठी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है।

ये भी पढ़ें...

साउथ डायरेक्टर्स ने चमकाई इन बॉलीवुड सितारों की किस्मत, खूब छापे नोट

10 साल से इस Animal स्टार ने नहीं दी 1 HIT, इतनी फिल्मों में आया नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम