क्या ये है अभिषेक बच्चन का Aishwarya Rai से अलग होने का इशारा, नेटीजन्स ने किया इस तरह रिएक्ट

Published : Dec 02, 2023, 04:28 PM IST
everything is not fine between abhishek bachchan aishwarya rai

सार

 सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है।  इसके बाद ये बहस शुरू हो गई है कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन सेप्रेट होने जा रहे हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन के रहते ये संभव हो पाएगा ।    

एंटरटेनमेंट डेस्क । अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ( Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai ) बॉलीवुड की परफेक्ट कपल में शुमार किए जाते हैं। शादी के बाद से ही दोनों को आइडल माना जाता है। हालांकि इसके विपरीत कुछ समय से दोनों के अलगाव की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं अभिषेक बच्चन के ताज़ा तस्वीर ने इसको फिर से हवा दे दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Reddit यूजर्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया "अभिषेक ने अपनी हालिया मौजूदगी में अपनी मैरिज रिंग नहीं पहनी है, वे अब तक इसे उतारते नहीं हैं। अब, मैं रूमर्स पर भरोसा करता हूं।"

अभिषेक बच्चन ने क्यों उतारी एंगेजमेंट रिंग

अभिषेक को एक इवेंट में बिना रिंग के देखा गया। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इस पर लोगों ने जमकर रिएक्ट किया है। इनमें से एक ने लिखा, “मैंने ट्विटर पर भी किसी को इस तरह की बातें करते देखा। पता नहीं यह कितना सच है लेकिन मैं हमेशा सोचता था कि बच्चन खानदान में तलाक नहीं हो सकता है। इसकी उम्मीद नहीं थी।”

 

 

 

अमिताभ बच्चन आएंगे एक्शन में

सोशल मीडिया पर इस मुद्दे लेकर जमकर बहस हो रही है। इस खबर पर एक यूजर ने दूसरे ने कहा, 'जब तक अमिताभ जिंदा हैं, वह इसकी इजाजत कभी नहीं देंगे।' तीसरे शख्स ने लिखा, “बच्चन फैमिली केवल अमिताभ के की वजह से इनती पावरफुल है। उनके बिना वे इस फैमिली का कोई बैकग्राउंड नहीं रहेगा।

बच्चन फैमिली करती है दिखावा

एक अन्य शख्स ने कहा, “शायद इसे लोगों के सामने ना आने दिया जाए। बच्चन फैमिली हमेशा खुशहाल होने का दिखावा करती है। श्वेता बच्चन ने भी यही किया, वह दसियों साल से अपने पति के साथ नहीं रही है, वह पापा के पैसे पर बच्चन फैमिली के साथ रहती है, हालांकि वह अभी भी अपने पति के सरनेम का इस्तेमाल करती है। ऐसा दिखाती है कि जैसे सब कुछ ठीक है।

ये भी पढ़ें- 

ब्रा में Hug या लिप किस, Animal के किस सीन ने आलिया को किया Upset, रश्मिका मंदाना को गले लगाते बनाया 'मुंह'

Animal Review: रणबीर कपूर की पवरपैक्ड परफॉर्मेंस ने खड़े किए रोंगटे, खूंखार बॉबी देओल ने डराया

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी