वो एक्ट्रेस जो जवान दिखने पीती है अपना ही यूरिन, इस हिस्से को बताया 'अमृत'

Published : May 02, 2025, 02:38 PM IST

परेश रावल के मूत्र पीने वाले खुलासे पर अनु अग्रवाल ने भी मुहर लगाई है। उन्होंने इसे योग की एक मुद्रा बताया और ख़ुद भी आजमाने की बात कही।

PREV
18

हेरा फेरी एक्टर परेश रावल ने हाल ही में यह खुलासा करके सुर्खियां बटोरीं कि उन्होंने घुटने की चोट से उबरने के लिए अपना मूत्र पिया था। अब, एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने यूरिन को "अमृत" बताते हुए उनके दावे का सपोर्ट किया है।

28

आशिकी फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने मुंबई में एक कार्यक्रम में पार्टीसिपेट किया, जहां उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ इंटरव्यू में परेश रावल के यूरिन पीने के दावे के बारे में बात की।

38

अनु ने कहा, "बहुत से लोग यह नहीं जानते... या फिर उनमें अवेयरनेस की कमी है। लेकिन मूत्र पीना, जिसे आमरोली कहा जाता है, वास्तव में योग में एक मुद्रा है।

48

अनु अग्रवाल ने कहा कि मैंने खुद इसका आजमाया है। यह एक बहुत ही अहम प्रेक्टिस है।

58

एक्ट्रेस ने इसमें एक बात और ऐड की है, उन्होंने कहा कि इसमें ध्यान रखने वाली बात ये होती है कि आप पूरा मूत्र नहीं पीते हैं। इसका केवल एक खास हिस्सा ही पिया जाता है... उसको अमृत माना जाता है। इसके बारे में आप योगाचार्य से राय ले सकते हैं। 

68

अनु अग्रवाल ने ये भी दावा किया कि यह एंटी-एजिंग में मदद करने के लिए जाना जाता है, आपकी स्किल को रिंकल्स फ्रीरखता है...

78

आशिकी फेम एक्ट्रेस ने कहा कि यह न केवल हेल्थ के लिए, बल्कि overall well-being के लिए रामबाण है। ये मेरे द्वारा आजमाया गया नुस्खा है।

88

अनु अग्रवाल की फिल्म आशिकी अगस्त 1990 को थिएटर में रिलीज हुई थी। महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में राहुल रॉय उनके अपोजिट लीड एक्टर थे। इस मूवी ने बॉलीवुड को लव और म्यूजिकल स्टोरी की तरफ मोड़ दिया था।

Recommended Stories