हेरा फेरी एक्टर परेश रावल ने हाल ही में यह खुलासा करके सुर्खियां बटोरीं कि उन्होंने घुटने की चोट से उबरने के लिए अपना मूत्र पिया था। अब, एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने यूरिन को "अमृत" बताते हुए उनके दावे का सपोर्ट किया है।
28
आशिकी फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने मुंबई में एक कार्यक्रम में पार्टीसिपेट किया, जहां उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ इंटरव्यू में परेश रावल के यूरिन पीने के दावे के बारे में बात की।
38
अनु ने कहा, "बहुत से लोग यह नहीं जानते... या फिर उनमें अवेयरनेस की कमी है। लेकिन मूत्र पीना, जिसे आमरोली कहा जाता है, वास्तव में योग में एक मुद्रा है।
अनु अग्रवाल ने कहा कि मैंने खुद इसका आजमाया है। यह एक बहुत ही अहम प्रेक्टिस है।
58
एक्ट्रेस ने इसमें एक बात और ऐड की है, उन्होंने कहा कि इसमें ध्यान रखने वाली बात ये होती है कि आप पूरा मूत्र नहीं पीते हैं। इसका केवल एक खास हिस्सा ही पिया जाता है... उसको अमृत माना जाता है। इसके बारे में आप योगाचार्य से राय ले सकते हैं।
68
अनु अग्रवाल ने ये भी दावा किया कि यह एंटी-एजिंग में मदद करने के लिए जाना जाता है, आपकी स्किल को रिंकल्स फ्रीरखता है...
78
आशिकी फेम एक्ट्रेस ने कहा कि यह न केवल हेल्थ के लिए, बल्कि overall well-being के लिए रामबाण है। ये मेरे द्वारा आजमाया गया नुस्खा है।
88
अनु अग्रवाल की फिल्म आशिकी अगस्त 1990 को थिएटर में रिलीज हुई थी। महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में राहुल रॉय उनके अपोजिट लीड एक्टर थे। इस मूवी ने बॉलीवुड को लव और म्यूजिकल स्टोरी की तरफ मोड़ दिया था।