साल 2013 में आई फिल्म जंजीर साउथ नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म की रीमेक थी। यह एक हिंदी फिल्म थी, जो साल 1973 की अमिताभ बच्चन वाली 'जंजीर' की रीमेक थी, लेकिन इसमें एक साउथ कनेक्शन भी है। यह फिल्म तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की पहली हिंदी फिल्म थी। फिल्म को हिंदी और तेलुगु, दोनों भाषाओं में एक साथ शूट किया गया था। इसका तेलुगु वर्जन था: Thoofan था। इस वजह से इसे रीमेक माना जा सकता है। हालांकि, दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है।