17 की उम्र में प्यार-03 शादी..भजन सम्राट अनूप जलोटा ने उठाया अपने कुछ अनछुए पहलुओं से पर्दा

Published : Aug 28, 2025, 04:51 PM IST
Anup Jalota

सार

अनूप जलोटा ने कहा कि उन्हें पहली बार 17 साल की लड़की से प्यार हुआ था, लेकिन करियर बनाने के लिए ये रिश्ता अधूरा रहा। वे अब 72 वर्ष के हैं लेकिन उनके जेहन में पहली मोहब्बत आज भी जिंदा है।  

Love life of Bhajan Samrat Anup Jalota: अनूप जलोटा अब 72 वर्ष के हो गए हैं, वे स्टेज शो में भी कम ही नजर आते हैं। हालांकि वे इंडस्ट्री में मजबूती से जमे हुए हैं। हाल ही में सिंगर ने आरजे अनमोल के पॉडकास्ट में पार्टीसिपेट किया । इस दौरान उनसे लव लाइफ के बारे में सवाल किए गए। जिसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया। जब उनसे पहले अफेयर के बारे में पूछा गया तो अनूप जलोटा ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पहली बार अपनी आर्केस्ट्रा की लड़की से मोहब्ब्त हो गई थी। हालांकि उस समय उनकी उम्र महज 17 साल की थी। लेकिन इतना वो जानते थे कि ये प्यार ही है। लेकिन उस समय कोई स्थाई कमाई नहीं, कोई करियर का ठिकाना नहीं तो ये प्यार भी अधूरा रह गया। एक वक्त तक हम स्टेज शो साथ में करते रहे, फिर एक मुकाम पर वो अपने रास्ते और हम अपने रास्ते।

अनूप जलोटा ने की तीन शादियां

अनूप जलोटा को भजन सम्राट कहा जाता है। वे आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यो में होने वाले आयोजनो में अपनी परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीते लेते हैं। वे अपनी लव लाइफ में शानदार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने तीन शादियां की हैं। सबसे पहले सोनाली सेठ से उन्होंने सात फेरे लिए, जो उनके साथ स्टेज शो करती थीं, उनकी शिष्या भी थीं, हालांकि यह शादी तलाक पर जाकर खत्म हो गई। इसके बाद उनका दिल बीना भाटिया पर आ गया, जिससे उन्होंने दूसरी शादी की, ये भी एक मोड़ पर आकर थम गई। दोनों ने सहमति से तलाक ले लिया। इसके बाद उनकी तीसरी शादी मेधा गुजराल से की, जो पूर्व पीएम आई के गुजराल की भतीजी और फिल्ममेकर शेखर कपूर की तलाकशुदा पत्नी थीं। अनूप और मेधा के बेटे आर्यमन का जन्म साल 1996 में हुआ था, मेधा का साल 2014 में निधन हो गया।

ये भी पढ़ें-
शाहरुख, अक्षय खन्ना, अरबाज खान..हीरो को विलेन बना दिलाए अवॉर्ड, जानें कौन है ये डायरेक्टर जोड़ी?

37 साल छोटी लड़की से हो गया इश्क

इसके बाद अनूप जलोटा का नाम उनसे 37 साल छोटी जसलीन के साथ भी जुड़ा, जो उनकी शिष्या हैं। दोनों ने बिग बॉस हाउस में अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। इसके बाद तो होस्ट सलमान खान भी चौंक गए थे। हालांकि शो के बाद इस बात को हवा में उड़ा दिया गया ।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर
कौन है यह टॉप एक्ट्रेस, जो स्कूल के दिनों में अक्षय खन्ना की थी दीवानी?