सतीश कौशिक की प्रेयर मीट में फैमिली मेंबर्स के साथ खड़े दिखे अनुपम खेर, श्रद्धांजलि देने कई सेलेब्स पहुंचे

Published : Mar 20, 2023, 06:25 PM ISTUpdated : Mar 20, 2023, 08:06 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत अभिनेता और फिल्ममेकर सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा सोमवार को मुंबई स्थित उनके घर पर रखी गई। इस दौरान अनुपम खेर कौशिक परिवार के साथ फैमिली मेंबर की तरह खड़े नजर आए। विद्या बालन समेत कई सेलेब्स सतीश को श्रद्धांजलि देने पहुंचे…

PREV
117

सतीश कौशिक की प्रेयर मीट में अनुपम खेर उनकी पत्नी, बेटी और अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ खड़े नजर आए। 

217

अभिनेता सुधीर पांडे ने सतीश को श्रद्धांजलि दी।

317

सतीश कौशिक की प्रेयर मीट में जैकी श्रॉफ। 

417

टीवी प्रोड्यूसर और एक्टर रघुराम ने पत्नी और बेटे के साथ पहुंचकर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी।

517

दिग्गज अदाकारा सुष्मिता मुखर्जी प्रेयर मीट में नजर आईं। 

617

सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा में कॉमेडियन सुनील पॉल पहुंचे।

717

ईशान खट्टर के पिता राजेश खट्टर ने सतीश की प्रार्थना सभा में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

817

सतीश को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डायरेक्टर डेविड धवन और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी। 

917

एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक पति और अभिनेता पंकज कपूर के साथ प्रेयर मीट में नजर आईं। 

1017

फिल्ममेकर बोनी कपूर और एक्ट्रेस विद्या बालन ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी। 

1117

टीवी होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल सतीश को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। 

1217

गीतकार जावेद अख्तर सतीश की प्रेयर मीट में नजर आए। 

1317

टीवी और फिल्म अभिनेता गजेन्द्र चौहान ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी। 

1417

अभिनेता दर्शन कुमार ने सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा में शिरकत की।

1517

डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान अपने भाइयों संग प्रार्थना सभा में पहुंचे। 

1617

प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने प्रेयर मीट में पहुंचकर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी।

Recommended Stories