69 की उम्र में अनुपम खेर का नया अवतार, क्या है विजय 69 का राज?

Published : Oct 29, 2024, 09:26 AM IST
Anupam-Kher-complete-40-years-in-indian-cinema

सार

अनुपम खेर 40 साल के फ़िल्मी सफ़र का जश्न मना रहे हैं और उनकी नई फ़िल्म 'विजय 69' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म में वो एक ट्रायथलॉन एथलीट की भूमिका निभा रहे हैं।

भारतीय सिनेमा के ‘मैराथन मैन’ के रूप में पहचाने जाने वाले अनुपम खेर, जिन्होंने लगभग 600 फिल्मों में काम किया है, 2024 में अपने फ़िल्मी करियर के 40 साल पूरे कर रहे हैं। उनके इस समृद्ध करियर और शानदार योगदान का जश्न YRF और Netflix मना रहे हैं। ये जश्न उनकी आगामी फ़िल्म विजय 69 के प्रमोशन के दौरान किया जा रहा है, जो 8 नवंबर को सीधे स्ट्रीमिंग के लिए रिलीज़ होगी। असल ज़िंदगी की तरह ही, इस फ़िल्म में भी अनुपम खेर विजय मैथ्यू का किरदार निभा रहे हैं, जो जीवन के प्रति अपनी अटूट ऊर्जा और जुनून को लेकर एक ट्रायथलॉन एथलीट बनने का फ़ैसला करते हैं। यह फिल्म, जो एक सकारात्मक और प्रेरणादायक अनुभव है, नेटफ्लिक्स पर विश्वभर में रिलीज़ की जा रही है।

 

 

PREV

Recommended Stories

कौन सी हैं 2025 की 6 पॉपुलर बॉलीवुड रोमांटिक फिल्में, एक ने तो किया 300CR+ कमाई
Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर