'कश्मीर फाइल्स' को बुरा बताने पर भड़के अनुपम खेर, गुस्से में कर दी 'सिंघम' के एक्टर की खिंचाई

कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' काे लेकर सिंघम एक्टर प्रकाश राज के कमेंट पर अब अनुपम खेर ने उन्हें करारा जवाब दिया है। बता दें कि प्रकाश राज ने द कश्मीर फाइल्स को बकवास फिल्म बताते हुए इसकी आलोचना की थी। 

मुंबई। 1990 में हुए कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files)2022 की सबसे कामयाब फिल्मों में शामिल है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर और दर्शन सिंह जैसे कई एक्टर्स ने काम किया है। इस फिल्म को जहां एक वर्ग से दिल खोलकर तारीफें मिलीं, तो वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जिसने फिल्म को नेगेटिव बताया। कुछ दिनों पहले एक्टर प्रकाश राज ने फिल्म की आलोचना करते हुए इसे बकवास बताया था। इस पर अब अनुपम खेर ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है।

बता दें कि अनुपम खेर ने फिल्म में 'पुष्करनाथ पंडित' का रोल निभाया था, जिन्होंने 90 के दशक में कश्मीर में हुए आतंकी नरसंहार को बेहद करीब से देखा था। इतना ही नहीं, अनुपम खेर के काम की चौतरफा तारीफ भी हुई थी। ऐसे में फिल्म को लेकर जब प्रकाश राज ने नेगेटिव कमेंट्स किया तो अनुपम खेर से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने भी इसका करारा जवाब दिया। हालांकि, अनुपम खेर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा प्रकाश राज की तरफ ही था।

Latest Videos

क्या बोले अनुपम खेर?

अनुपम खेर ने कहा- मैं हमेशा अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करता हूं। दूसरे इस पर जो कुछ कहना चाहें कह सकते हैं। लोग अपनी-अपनी औकात की बात करते हैं। कुछ लोगों को जिंदगीभर झूठ बोलना पड़ता है, वहीं कुछ लोग जिंदगीभर सच बोलते हैं। मैं उन लोगों में से हूं, जो जिंदगीभर सच बोलकर जिया। लेकिन जिसे झूठ बोलकर जीना है उसकी अपनी मर्जी।

कश्मीर फाइल्स को लेकर क्या बोले थे प्रकाश राज?

बता दें कि प्रकाश राज ने हाल ही में केरल में हुए फिल्म फेस्टिवल में ‘द कश्मीर फाइल्स’ का मजाक उड़ाया था। प्रकाश राज ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के उस दावे का भी मजाक उड़ाया, जिसमें उन्होंने फिल्म को ऑस्कर के लिए चुने जाने की बात कही थी। प्रकाश राज ने कहा- ये एक बकवास फिल्म है। हम सब जानते हैं कि इसे किसने प्रोड्यूस किया है। बेशर्म! इंटरनेशनल जूरी ने भी उन पर थूका लेकिन वे अब तक बेशर्म बने हुए हैं। फिल्म का डायरेक्टर अब भी दावा कर रहा है कि उसे ऑस्कर क्यों नहीं मिल रहा?

ये भी देखें : 

8 PHOTO: एक हुक के सहारे टिकी रही उर्फी की ड्रेस, यूजर्स बोले- गजब है धागे पर भरोसा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit