कार्तिक आर्यन की Shehzada के पिटने की कहीं ये वजह तो नहीं, शुरुआत में ही BOX OFFICE हुई ढेर

Published : Feb 19, 2023, 11:20 AM ISTUpdated : Feb 19, 2023, 11:36 AM IST
shehzada box office collection day 2 kartik aaryan film fails to perform at box office KPJ

सार

17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पा रही है। फिल्म के कलेक्शन के दूसरे दिन के आंकड़े सामने आए है, जो पहले दिन की कमाई से भी कम हैं। बता दें कि फिल्म डायरेक्टर रोहित धवन हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को अपनी फिल्म शहजादा (Shehzada) से काफी उम्मीदें थी, जो खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा शुरुआती दौर में ही फीका पड़ता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो काफी निराशाजनक है। बता दें कि फिल्म ने दूसरे दिन 6.30 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो कि पहले दिन की कमाई से भी कम है। खबरों की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शहजादा के डायरेक्टर रोहित धवन है। शायद कम हो लोग जानते हैं कि इस फिल्म से कार्तिक ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है।

पठान के जलवे के आगे फीकी पड़ी शहजादा

आपको बता दें इस अभी भी सिनेमाघरों में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का जलवा बरकार है। और यहीं वजह है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती नजर आ रही है। जैसा कि ट्रेड एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया था शहजादा पहले 8-9 करोड़ रुपए की कमाई करेगी। उसी हिसाब से इसने पहले दिन 7 करोड़ का आंकड़ा छुआ। वहीं, दूसरे दिन इसके कमाई के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली। दूसरे दिन कमाई का आंकड़ा 6.30 करोड़ रुपए ही रहा। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 13.30 करोड़ रुपए है। बता दें कि 2022 में आई कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था। इसी को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शहजादा भी अच्छी कमाई करेगी।

अल्लू अर्जुन की फिल्म का हिंदी रीमेक

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक है। अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, लेकिन शहजादा ढेर हो गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर कार्तिक आर्यन, भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल है और इसमें प्रीतम का संगीत है। फिल्म रोहित धवन द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज फिल्म्स, हरिका और हसीन क्रिएशन्स, गीता आर्ट्स और ब्रैट फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित है। शहजादा में कृति सनोन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, राजपाल यादव, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी हैं। फिल्म की कहानी बंटू नाम के एक युवा की है, जिसे बचपन से ही उसके पिता से नफरत। उसकी दुनिया उल्टी हो जाती है जब उसे पता चलता है कि वह एक करोड़पति का बेटे है।

 

ये भी पढ़ें..

48 साल बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा को है Deewar-Sholay ठुकराने का मलाल, बताया क्यों नहीं कर पाए ये फिल्में

क्या धर्मेंद्र की पहली पत्नी से थी हेमा मालिनी को जलन, ड्रीम गर्ल ने बताया कैसे एडजस्ट किया सबकुछ

SRK से सैफ अली खान तक, विलेन के रोल में भी खूब जंचे ये 10 स्टार, चौंका देगा लिस्ट में इन 2 का नाम

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस
धुरंधर 2-टॉक्सिक संग धमाल 4 रिलीज करने से घबराए अजय देवगन, पोस्टपोन कर बताई नई डेट