
Metro In Dino Box Office CVollection Day 9 : अनुराग बसु की नई फिल्म मेट्रो ... इन दिनों अभी भी थिएटर में जमी हुई है। इस मूवी को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। यही वजह है कि इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रंगत को बरकरार रखा हैैं । 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म ने 9 दिन कंपलीट कर लिए हैं। पंक्ज त्रिपाठी की ये फिल्म मेट्रो में रहने वाले अलग-अलग ऐज ग्रुप के कपल की कहानी बताती है। इसमें यूथ कपल, प्रौढ यानि मिडिल ऐज और सीनियर जोड़ों की कहानी दिखाई गई है।
मेट्रो…इन दिनों की 9 दिनों में कुल कमाई
अनुराग बसु की 2007 की फिल्म लाइफ इन ए ... मेट्रो की spiritual sequel को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। मूवी में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता हैं। इस मूवी ने दूसरे शनिवार यानि 12 जुलाई को ₹ 4.65 Cr * ( early estimate ) की कमाई की है। इस फिल्म ने 9 दिनों में ₹ 33.85 Cr रुपये की कमाई की है।
तरण आदर्श ने की फिल्म की प्रोग्रेस पर दी रिपोर्ट
फिल्म समीक्षक ( film critic ) और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक स्टेटमेंट में इस मूवी को लेकर लगातार बढ़ रहे इंटरेस्ट के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि "मेट्रो...इन दिनों मूवी ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है, खासकर बॉक्स ऑफिस पर अब कई सारी मूवी मेट्रो... को टक्कर दे रही हैं। बावजूद इसकी सीटें भरी हुई दिख रही हैं। दूसरे वीकेंड में भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर रही है। ये अभी लंबे समय तक थिएटर में जमी रह सकती है।