
Ekta Kapoor called Anurag Kashyap an idiot : अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के सीईओ को ‘मूर्ख’ कहते हुए एकता कपूर को लपेटे में ले लिया था। अब इस पर टीवी क्वीन का तल्ख रिएक्शन आया है। कहानी घर घर की प्रोड्यूसर ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के फिल्म मेकर पर पलटवार करते हुए उन्हें 'सास-बहू' वाले कमेंट के लिए 'बेवकूफ' और 'क्लासिस्ट' बताया।
इस कंट्रोवर्सी की शुरुआत तब हुई जब नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारैंडोस ने वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स को भारत में नेटफ्लिक्स की शुरुआत के लिए बड़ी गलती बताते हुए किसी पॉप्युलर कंटेट के साथ आगे बढ़ने की बात कही थी। बता दें कि सेक्रेड गेम्स को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था।
हाल ही में नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारैंडोस ने निखिल कामत के पॉडकास्ट में हाल के बयान में कहा था कि साल 2018 में भारत में नेटफ्लिक्स के लिए सेक्रेड गेम्स के साथ शुरुआत करना एक गलती थी। हमें पॉप्युलर कंटेंट के साथ इसे लॉन्च करना चाहिए था। उनकी ये बात अनुराग कश्यप को ठीक नहीं लगी, इस पर रिएक्ट करते हुए अनुराग ने टेड को ‘बेवकूफ’ बताया था, इसके साथ लिखा, “उन्हें सास-बहू शो से शुरुआत करनी चाहिए थी, तब वे कुछ अच्छा करते। अब वे वही कर रहे हैं।” अनुराग का ये कटाक्ष एकता कपूर और नेटफ्लिक्स की उस डील पर था, जिसमें नेटफ्लिक्स ने बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ मिलकर फैमिली ड्रामा वाला कंटेंट बनाने की डील की है।
वहीं अब एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अनुराग कश्यप के लिए एक लंबा चौड़ा मैसेज लिखते हुए शुरुआत की, "तुम बहुत बेवकूफ हो... यह कहने से तुम्हें प्रॉफिट हुआ होगा। ‘मैं ज़्यादा समझदार हूं… लेकिन डार्लिंग इस सबमें decency कैसी रहेगी !!! और खुद के बारे में अवेयरनेस भी तो जरुरी है ?????? ये ( सास-बहू) एक ऐसी कला जो बहुत से कलाकारों के पास नहीं है! ’इस विषय' का इंडियन दर्शकों पर कितना प्रभाव है। इसके जरिए ही महिलाओं को भारत में आवाज़ मिली है। लेकिन जो लोग इस विषय को कमजोर मानते हैं, दरअसल ये लोग एक वर्ग विशेष को लेकर पक्षपाती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।