प्रेमानंद महाराज से मिलकर इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा, वायरल हुआ VIDEO

Published : May 13, 2025, 07:00 PM ISTUpdated : May 13, 2025, 07:02 PM IST
Anushka Sharma Emotional

सार

Anushka Sharma Virat Kohli Takes Viral Video: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद, अनुष्का शर्मा उनके साथ वृंदावन धाम पहुंचीं और प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया। महाराज जी के आशीर्वचनों से अनुष्का भावुक हो गईं।

Anushka Sharma and Virat Kohli met Premananda Ji Maharaj: पति विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा उनके साथ उत्तर प्रदेश के वृन्दावन धाम पहुंचीं। यहां उन्होंने धर्म गुरु प्रेमानंद जी महाराज से मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद लिया। जब प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का के लिए आशीर्वाद भरे शब्द कहे तो एक्ट्रेस इमोशनल हो गई। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अनुष्का और विराट को महाराज जी के चरणों में झुककर प्रणाम करते और उनके आशीर्वचन सुनते देखा जा सकता है।

अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंद जी महराज से क्या पूछा?

वीडियो में देख सकते हैं अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज से उनके आशीर्वचन सुनने के बाद उनसे पूछ रही हैं, "बाबा, क्या नाम जप से (भगवान का दर्शन) हो जाएगा?" इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, "पूरा। ये हम अपने जीवन का अनुभव बताते हैं। सांख्य योग, अष्टांग योग, कर्मयोग और भक्तियोग, चारों योगों में प्रवेश रहा है। पहले हम संन्यासी रहे हैं 20 वर्ष। काशी विश्वनाथ जी। तो हम सांख्य योग, अष्टांग योग और कर्मयोग तीनों योगों को अच्छी तरह जानकर फिर भक्तियोग में आए हैं।"

 

 

प्रेमानंद जी महाराज ने कोहली से पूछा हालचाल

वीडियो की शुरुआत में जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज के पास पहुंचे तो उन्होंने उनसे उनका हालचाल पूछा। खासकर उन्होंने विराट से पूछा, "प्रसन्न हो?" इस पर कोहली ने रिप्लाई दिया, "जी अभी ठीक हैं।" इसके बाद महाराज जी ने कहा, "तुम्हे ठीक रहना चाहिए।"

विराट के संन्यास पर इमोशनल हो गई थीं अनुष्का

सोमवार(12 मई) को विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्हें क्रिकेट का यह फॉर्मेट खेलते हुए 14 साल हो गए थे। पति के संन्यास के बाद अनुष्का ने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट लिखा था। अनुष्का ने लिखा था, "वे आपके रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे। लेकिन मैं उन आंसुओं को याद करूंगी, जो आपने कभी नहीं दिखाए। वह संघर्ष, जो किसी ने नहीं देखा और वह अटूट प्यार, जो आपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया। मैं जानती हूं कि इन सबने आपसे कितना कुछ लिया है। हर टेस्ट मैच के बाद आप कुछ समझदार और कुछ विनम्र बनकर लौटे और आपको इन सबके जरिए आगे बढ़ते देखना मेरे लिए किस्मत की बात रही है। किसी तरह मैंने सोचा था कि आप वाइट जर्सी में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि माय लव इस अलविदा का हर पल आपका कमाया हुआ है।"

अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फ़िल्में

अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2018 में रिलीज हुई फ्लॉप फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। उनकी एक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' रिलीज का इंतजार कर रही है, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी