10 PHOTOS में देखें रिवीलिंग टॉप में अनुष्का शर्मा का ग्लैमर,Oops Moment शिकार होते-होते बचीं

Published : Jan 23, 2023, 05:05 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.एक्ट्रेस अक्सर अपने शानदार लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। कई बार अदाकाराएं इतनी रिवीलिंग ड्रेस पहन लेती हैं कि उनके चाहनेवालों की नजर उनसे नहीं हटी। इसी में एक नाम अनुष्का शर्मा का है, जो अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं।

PREV
110

अनुष्का शर्मा वैसे तो काफी सलीकेदार ड्रेस पहने नजर आती हैं। लेकिन कभी-कभी वो इसमें आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती हैं। अदाकारा ने हाल हीमें एक पीले रंग की क्रॉप टॉप में नजर आईं। जिसे देखकर किसी की नजर उनसे नहीं हटी, तो कोई ट्रोल भी करने लगा।

210

वैसे तो अनुष्का शर्मा ब्लू डेनिम के साथ ऑफ शोल्डर यैलो टॉप में काफी हॉट लग रही थीं।उनके इस लुक्स और स्टाइल ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। लेकिन कई बार अदाकारा खुद इसमें कंफर्टेबल नहीं नहीं आ रही थीं।

310

न्यूड मेकअप और खुले बालों में वो काफी आकर्षक लग रही थीं। गोल्डन इयरिंग और पिंक लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने इवेंट लुक को कंप्लीट किया था।
 

410

सोशल मीडिया पर अदाकारा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। कई लोग उनकी  तस्वीरों देखकर हॉट और सेक्सी जैसे कमेंट कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ट्रोल भी रहे हैं। एक ने लिखा,'इतने रुपए कमा रहे हो, लेकिन आपका पति एक ढंग का टॉप भी नहीं ले सकता।'वहीं, एक ने लिखा,'इतना मत देखों, कोहली भाई से डरो।'

510

अनुष्का शर्मा मां बनने के बाद काफी वक्त तक सार्वजनिक उपस्थिति से दूर रहीं। लेकिन अब वो फिर से अपने करियर को ऊंचाई देने के लिए लौट आईं हैं।
 

610

बता दें कि अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी चकदा एक्सप्रेस को लेकर बिजी हैं। लंबे वक्त बाद वो अकेले किसी इवेंट में पहुंची थी। 
 

710

प्रोसित रॉय के डायरेक्शन में बन रही फिल्म चकदा एक्सप्रेस में अनुष्का शर्मा क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका में नजर आएंगी। इस मूवी में अपने किरदार को जीवंत करने कि लिए मैदान में काफी पसीने बहाती दिखाई दी थीं।

810

अनुष्का शर्मा की यह मूवी सिनेमाहॉल में रिलीज नहीं होगी। बल्कि मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर इसे रिलीज करेंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि अभी तक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।

910

अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान के साथ'जीरो'में दिखाई दी थीं। लेकिन यह मूवी फ्लॉप रही थी। इसके बाद वो मां बन गई और लंबे वक्त से पर्दे से दूर रहीं। इस मूवी के जरिए वो दोबारा कमबैक कर रही हैं।

1010

मां बनने के बाद अनुष्का शर्मा अब फिर से पहले जैसी हो गई हैं। उन्होंने अपना पुराना फिगर वापस पा लिया है। जिसकी लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं। अदाकारा को दोबार पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस बेचैन हैं।

Recommended Stories