जब सलमान खान के अब्बू ले आए दूसरी बीवी तो ऐसा था उनकी अम्मी का हाल, सालों बाद भाई ने किया खुलासा

Published : Mar 02, 2023, 02:06 PM ISTUpdated : Mar 02, 2023, 03:59 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के अब्बू सलीम खान (Salimn Khan) ने जब हेलन (Helen) से दूसरी शादी की, तब उनकी पहली पत्नी सलमा का बेहद बुरा हाल था। यह खुलासा सलमान के भाई और सलीम खान के दूसरे बेटे अरबाज खान ने एक हालिया इंटरव्यू में किया।

PREV
16

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अरबाज़ खान ने कहा, "यह बहुत मुश्किल भरा वक्त था। खासकर मेरी अम्मी के लिए। हालांकि, हमने देखा कि मेरे पिता ने ना कभी हम लोगों को निगलेक्ट किया और ना ही कभी किसी चीज़ से वंचित रखा।"

26

अरबाज़ आगे कहते हैं, "उन्होंने (सलीम खान) मेरे इंटरव्यू में कहा था कि यह शादी उनके लिए एक इमोशनल एक्सीडेंट था। सबसे जरूरी बात यह है कि उनके लिए यह कोई छोटी बात नहीं थी। उन्होंने अपनी गरिमा को दांव पर लगाकर उन्हें (हेलन) अपनी जिंदगी में लाने का फैसला लिया।"

36

अरबाज़ ने आगे कहा, "यह कहना आसान नहीं है कि ये चीजें नॉर्मल हैं और काम करती हैं। इसके अलावा अगर कोई परिवार एक साथ ऐसा कर सकता है तो इसका मतलब यह नहीं है इसे दूसरे लोग भी दोहरा सकते हैं।"

46

अरबाज़ कहते हैं, "यह कोई आसान बात नहीं है कि दो पत्नियां हों और वो सौहार्दपूर्ण तरीके से रह रही हों। साथ ही उनके बच्चे भी उन्हें स्वीकार कर रहे हों। यह बेहद कठिन सिनारियो है और इसका जवाब देना मुश्किल है कि क्या, क्यों और कैसे काम करता है। लेकिन मुझे लगता है कि बाद में ईमानदार और सत्यनिष्ठा ने हमारे लिए चीजों को आसान कर दिया है।"

56

सलीम खान ने 1964 में सलमा से पहली शादी की और फिर वे चार बच्चों (सलमान, अरबाज़, सोहेल और अलविरा) के पैरेंट्स बने। 1981 में सलीम ने डांसर और एक्ट्रेस हेलन से दूसरी शादी और फिर कपल ने एक बेटी अर्पिता खान को गोद लिया।

66

हाल ही में सलीम खान बेटे अरबाज़ खान के चैट शो 'द इनविंसिबल विद अरबाज़ खान' में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हेलन से शादी करने के बारे में बात की थी। सलीम ने कहा था कि उस वक्त वे जवान थे और हेलन भी जवान थीं। उनके मुताबिक़, उन्होंने हेलन से शादी उनकी मदद करने के लिए किया था। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें…

9 साल में टाइगर श्रॉफ ने किया 9 फिल्मों में काम, एक ब्लॉकबस्टर, बाकी 8 फिल्मों का रहा ऐसा हा

अवॉर्ड शो में गोविंदा संग जमकर नाचे खेसारी लाल यादव, सुपरस्टार की फिल्म 'बोल राधा बोल' को मिलीं 5 ट्रॉफी

एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री में है मुस्लिमों का दबदबा, यकीन ना हो तो सबूत देख लीजिए

सलमान खान की 'टाइगर 3' के सेट से लीक हुआ वीडियो, एक्शन सीन देख खड़े हुए लोगों के रोंगटे

Read more Photos on

Recommended Stories