खुशखबरी है क्या..शादी के 7 महीने बाद बीवी संग अस्पताल पहुंचे अरबाज खान, सवाल सुनते ही भड़ते

एंटरटेनमेंट डेस्क. अरबाज खान बीती रात छुपते-छुपाते पत्नी शूरा खान के साथ अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि, वे फोटोग्राफर्स की नजरों से नहीं बच सके। इस मौके पर फोटोग्राफर्स ने कपल की फोटोज क्लिक की और कुछ ऐसे सवाल कर डाले जिसे सुनने के बाद अरबाज भड़क गए। 

 

Rakhee Jhawar | Published : Jul 3, 2024 6:12 AM IST
17

अरबाज खान बीती रात पत्नी शूरा खान के साथ अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए। अरबाज ने जैसे ही वहां मीडिया फोटोग्राफर्स को देखा तो वे चौंक गए। 

27

अस्पताल के बाहर दिखे अरबाज खान लाइट ग्रीन टी-शर्ट और जीन्स में नजर आए। वहीं, उनकी पत्नी शूरा खान शॉर्ट्स, टी-शर्ट और डेमिन जैकेट कैरी किए स्पॉट हुईं।

37

अरबाज खान को पत्नी शूरा के साथ अस्पताल के बाहर देखते ही कैमरामैन्स ने सवालों की झड़ी लगा दी। फोटोग्राफर्स के सवाल सुनते ही अरबाज का पारा चढ़ गया। 

47

एक फोटोग्राफर ने ​​पूछा- क्या खुशखबरी है? लेकिन दोनों ने सवाल टाल दिया, हालांकि, अरबाज थोड़े नाराज नजर आए। फिर शूरा को अपनी कार की ओर भागते देखा गया।

57

वैसे तो अरबाज खान और शूरा ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर दोनों को देखकर अफवाह उड़ रही है कि शायद शूरा प्रेग्नेंट है।

67

अरबाज और शूरा खान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी फोटोज को देख लोग सवाल कर रहे हैं। एक ने कहा- खान खानदान बड़ा होने वाला है क्या? एक ने कहा-मुझे लगता है कि शूरा खान प्रेग्नेंट हैं।

77

बता दें कि अरबाज और शूरा खान ने एक साल तक डेटिंग के बाद 24 दिसंबर 2023 को शादी की थी। दोनों ने अपने करीबी, दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में बहन अर्पिता खान के घर पर शादी की रस्मों को पूरा किया था।

ये भी पढ़ें...

रूला देगी इस डांसर की कहानी, जिसने प्यार में सबकुछ सहा और बद से बदतर हुई जिंदगी

BOX OFFICE पर Kalki 2898 AD का दबदबा, इंडिया में अब तक कमा डाले इतने

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos