अरबाज की हैप्पी फैमिली, नई दुल्हन संग दिखीं जेठ सलमान खान और ननद-देवर की खास बॉन्डिंग, PHOTOS

Published : Dec 26, 2023, 01:52 PM ISTUpdated : Dec 26, 2023, 04:07 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अरबाज खान और शुरा खान शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने 24 दिसंबर को बहन अर्पिता शर्मा के घर पर शादी की। कपल की शादी की नई फोटोज सामने आई है, जिसमें दुल्हनिया शुरा जेठ सलमान खान और ननद-देवर संग पोज देती नजर आ रही है।

PREV
18

अरबाज खान और शुरा खान ने शादी के बाद फैमिली मेंबर्स संग पोज दिए। जेठ सलमान खान और दोनों ननद अरवीरा-अर्पिता और देवर सोहेल खान के साथ शुरा नजर आईं।

28

अरबाज-शुरा खान, सलमान खान और अरहान के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते नजर आए।

38

अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान की फैमिली के साथ नए दूल्हा-दुल्हन अरबाज और शुरा खान ने पोज दिए। 

48

अरबाज और शुरा ने खान परिवार के फैमिली मेंबर्स के साथ पोज दिए। इस, मौके पर सोहेल खान अपने दोनों बेटे और भांजे-भतीजे के साथ नजर आए।

58

अरबाज और शुरा खान ने बहन-बहनोई अर्पिता और आयुष शर्मा के साथ फोटो क्लिक करवाए।

68

सोहेल खान अपने दोनों बेटों के साथ भाई अरबाज और नई भाभी शुरा खान के साथ बॉन्डिंग शेयर करते नजर आए।

78

अरबाज खान का 21 साल का बेटा अरहान अपनी नई मां शुरा खान के साथ बेहद खुश नजर आया। 

88

अरबाज खान की शादी में बेटा अरहान खासतौर पर शामिल हुए और पापा को पूरा सपोर्ट करते भी दिखे।

ये भी पढ़ें…

कुछ इस तरह अरबाज-शुरा ने पूरे खान परिवार के सामने कबूल किया था निकाह

5 साल में सलमान खान ने 9 मूवी पर लगाए करोड़ों, जाने घाटा हुआ या मुनाफा

Read more Photos on

Recommended Stories