Arijit Singh ने आखिर मांगी पाक एक्ट्रेस से माफी, इंटरनेट पर मचा कोहराम, वीडियो वायरल

Published : Apr 28, 2024, 07:44 PM IST
Arijit Singh will perform in IPL opening ceremony

सार

अरिजीत सिंह ने कंसर्ट में कहा कि देवियो और सज्जनो, माहिरा खान मेरे ठीक सामने बैठी हैं। सोचो, मैं उनका सॉ्ग ज़ालिमा गा रहा था, और यह उनका गाना है और वह उस समय कुर्सी से खड़े होकर यही गाना गुनगुना रहीं थीं। 

एंटरेटनमेंट डेस्क । भारत में बेहद पॉप्युलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने 2017 में शाहरुख खान के साथ रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक फिल्म करके ही उन्होंने ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। उनका स्टारडम आज भी ज्यों का त्यों मौजूद है। माहिरा खान हाल ही में दुबई में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के म्यूजिकल कॉन्सर्ट में मौजूद थीं, उन्होंने इस म्यूजिकल प्रोग्राम का जमकर लुत्फ उठाया।

दुबई की एक शाम अरिजीत सिंह के नाम

दुबई में अरिजीत सिंह के म्यूजिकल कॉन्सर्ट के एक वीडियो ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। इसमें अरिजीत को दर्शकों से रुबरु होते हुए देखा जा सकता है । सिंगर ने इस कंसर्ट में बेहद पसंदीदा धुनों में शुमार की जाने वाली फिल्म रईस के गाने ज़ालिमा से दर्शकों को खुश कर दिया। वहीं इस गाने को परफॉर्म करते समय उनकी निगाह माहिरा खान पर पड़ गई। इसके बाद तो अरिजीत सिंह माहिरा खान का सभी से परिचय कराते हुए उनसे माफी मांगी।

वीडियो में उन्होंने कहा, ''आप लोग हैरान हो रहे होंगे, क्या मैं खुलासा कर दूं. मुझे इसे बहुत अच्छे तरीके से आपके बीच रखना चाहिए.' क्या हम वहां कैमरा लगा सकते हैं? इस कॉन्सर्ट में मौजूद एक शख्स को पहचानने की कोशिश कर रहा हूं। मैं ने अभी-अभी उनका गाना गाया है।

 

 

 

 

अरिजीत सिंह ने ऑडियंस से कराया माहिरा खान को इंट्रोड्यूस

अरिजीत सिंह ने आगे कहा कि देवियो और सज्जनो, माहिरा खान मेरे ठीक सामने बैठी हैं। सोचो, मैं उनका सॉ्ग ज़ालिमा गा रहा था, और यह उनका गाना है और वह उस समय कुर्सी से खड़े होकर यही गाना गुनगुना रहीं थीं। हालांकि उस दौरान मैं उन्हें पहचान नहीं पाया। मुझे माफ़ कीजिए। मैम आपका आभार और बहुत बहुत धन्यवाद।

 

 

 

माहिरा खान ने किया अरिजीत सिंह

अरिजीत सिंह के बात को सुनकर माहिरा खान भी सरप्राइज़ रह गईं। उन्होंने सिंगर के इमोशन पर रिएक्ट करते हुए उन्हें सिर हिलाकर थैंक्स कहा है। इस दौरान मौजूद ऑडियंस ने क्लैपिंग करके उनका वेलकम किया । वहीं एक्ट्रेस ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई
Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी