Ranbir Kapoor बर्दाश्त नहीं कर पाए फीमेल होस्ट के सामने गाली, पैपराज़ी को सिखाया सबक

Published : Apr 28, 2024, 12:16 PM IST
Ranbir Kapoor Car Bentley Continental GT V8

सार

रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) शनिवार को एक स्टोर की ओपनिंग के लिए सूरत में थे। इस इवेंट में एक फोटोग्राफर ने किसी को ज़ोर से गाली दीं, जिसे रणबीर कपूर ने सुन लिया, इसके बाद उन्होंने मंच से ही उस शख्स को टोका। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranbir Kapoor inaugurated Jewelery shop in Surat । रणबीर कपूर को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था । रणबीर कपूर ने यहां से एक ज्वेलरी स्टोर की ओपनिंग के लिए गुजरात के सूरत के लिए उड़ान भरी थी। सूरत में इवेंट में के दौरान उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम और रेडिट पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें रणबीर ने पैपराजी की एक बेजा हरकत पर अपना ऑब्जेक्शन किया था।

महिला की रिस्पेक्ट के लिए रणबीर कपूर की पहल

रणबीर कपूर सूरत में ज्वेलरी स्टोर की ओपनिंग के बाद जब स्टेज पर लोगों से रुबरु हो रहे थे, इस दौरान पैपराज़ी उन्हें अपने कैमरे में बेताब हुए जा रहे थे। इस बीच एक्टर कूल अंदाज़ में हाय हैलो कर रहे थे। इस बीच फोटोग्राफर में से किसी ने बहुत ज़ोर से गाली दी, जिसे रणबीर कपूर ने सुन लिया। इसके बाद उन्होंने तत्काल उस तरफ देखकर अपनी नाराज़गी जताई। उस समय स्टेज पर एक महिला भी मौजूद थी। रणबीर ने जिस तरह से क्विक रिस्पांस किया, इसकी जमकर तारीफें हो रही हैं। उन्होंने न केवल गाली देने वाले शख्स को टोका, बल्कि एक महिला के सामने उसके सम्मान की रक्षा करने के लिए भी उनका डेडीकेशन देखने को मिला।

 

 

 

रणबीर कपूर को मिला जनता का सपोर्ट

रणबीर कपूर के इस रिएक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर कॉमेन्ट किए जा रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने आलिया भट्ट की जमकर तारीफ की है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "पैपराज़ी किस तरह की लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक ​​कि रणबीर भी हैरान हैं।" एक दूसरे ने लिखा, "भारतीय मीडिया का लेवल, कितना शर्मनाक है।" एक यूजर ने यह भी कहा, "यह राइट टाइम है... पैपराज़ी के लिए सख्त नियमों की जरुरत है..." ।

रामायण में निभाएंगे राम का किरदार 

रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण में राम का किरदार निभाने जा रहे हैं। इसके लिए वो खूब ज़ोरशोर से तैयारी भी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वे तीरंदाजी भी सीख रहे हैं।    

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी