Leak हुई नितेश तिवारी की 'रामायण' के सेट से फोटोज, भगवान राम के रूप में ऐसे नजर आए रणबीर कपूर

Published : Apr 27, 2024, 03:22 PM IST
Ranbir Kapoor

सार

सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं, जो नितेश तिवारी की फिल्म रामायण के सेट की हैं। ऐसे में आइए देखते हैं इन फोटोज को..

एंटरटेनमेंट डेस्क. नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' का लोग बेसब्री से इंतजार हैं। इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में अब फिल्म के सेट से रणबीर और साई पल्लवी की कुछ फोटोज लीक हो गई हैं। इन फोटोज में रणबीर कपूर हूबा हू भगवान राम के रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं साई माता सीता के गेटअप में दिखाई दे रही हैं। ऐसे में इन फोटोज को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है।

सेट से लीक हुई थीं यह फोटोज

'रामायण' के सेट से पहले भी फोटोज लीक हुई थीं। ऐसे में मेकर्स ने सेट पर 'नो फोन पॉलिसी' लगा दी थी, लेकिन इस बीच फिर से फोटो लीक होना मेकर्स के लिए मुसीबत साबित हो गया है। पहले जो फोटो सामने आई थी उसमें रणबीर बाथरोब पहने स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं साई पल्लवी सिर पर बड़ा-सा बनारसी सिल्क दुपट्टा डाले शॉट देते हुए दिखाई दे रही थीं।

यह है रामायण की स्टारकास्ट

आपको बता दें रणबीर भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए शाकाहारी भोजन और जमकर कसरत कर रहे हैं। फिल्म के सेट पर रणबीर को डंबल उठाते और डिफरेंट एक्सरसाइज करते हुए भी देखा गया है। वो स्विमिंग, साइकिल चलाना और लंबी कूद जैसी एक्सरसाइज कर रहे हैं। इस फिल्म में भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर, सीता के रूप में साईं पल्लवी, रावण के रूप में यश, लक्ष्मण के रूप में अभिनेता रवि दुबे, कैकेयी के रूप में लारा दत्ता, सुपनखा के रूप में रकुल प्रीत और भगवान हनुमान के रूप में सनी देओल के शामिल होने की भी चर्चा है। आपको बता दें 'रामायण' (Ramayana) 2025 में रिलीज होगी।

और पढ़ें..

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें