Viral Pics : आरव और न्यासा देवगन की डिनर डेट, लोगों को याद आई काजोल- अक्षय की अधूरी प्रेम कहानी

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन और  अक्षय कुमार के बेटे आरव  को  साथ में स्पॉट किया गया। आरव, न्यासा के कॉमन फ्रेंड औरी ने इस मौके की एक तस्वीर शेयर की है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshay Kumar son Aarav and Kajol daughter Nysa Devgan party in London। अजय देवगन और काजोल ( Ajay Devgn and Kajol ) की बेटी न्यासा देवगन को अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ( Akshay Kumar and Twinkle Khanna) के बेटे आरव क्लोज़ फ्रेंडस हैं। हाल ही में दोनों को साथ में स्पॉट किया गया। आरव, न्यासा के कॉमन फ्रेंड औरी ने इस मौके की एक तस्वीर शेयर की है।

Orry ने शेयर की तस्वीर

Latest Videos

ओरी अवत्रामणि उर्फ ​​ओरी ( Orry Awatramani, Orry ) ने 26 अप्रैल को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है । इन दोनों के साथ अक्षय कुमार के बेटे आरव भी नज़र आ रहे हैं। लंदन की एक पार्टी से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है।

फोटो के साथ ओरी ने लिखा, ""Dinner... fun times... about last night," न्यासा, आरव और ओरी गुरुवार को लंदन के एक हाई-एंड चीनी रेस्तरां पार्क चिनॉइस पहुंचे थे। यहां सभी ने साथ में एंजॉय किया ।

 

 

इस डिनर के लिए न्यासा ने डेनिम बॉटम्स के साथ ग्रे टॉप पहना था, वहीं आरव ब्लू जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट में बेहद अट्रेक्टिव नज़र आ रहे थे। आरव ने ओरी को चारों ओर से बांहों में लपेटा हुआ था। वे हाथ में कांच का गिलास पकड़े हुए थे।

करन जौहर ने किया था बड़ा खुलासा

फिल्म मेकर करन जौहर ने कपिल शर्मा शो में एक बार किस्सा शेयर किया था। करण ने बताया था, ''मुझे ऐसा याद है कि एक वक्त था जब अक्षय कुमार पर काजोल एकदम फिदा थीं। वे एक शो के बाद अक्षय कुमार को तलाश रहीं थीं, मैं भी उन्हें सीक्रेटली देख रहा था । ऐसे में मैं काजोल के इरादों को भांप गया था।

काजोल, अक्षय का थ्रो बैक वीडियो

वहीं हाल ही में एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हुआ था । इसमें काजोल और अक्षय कुमार को देखा जा सकता है, वहीं न्यासा देवगन की मां आरव के पापा से नज़र ही नहीं हटा पा रहीं थीं।

 

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit