लाइव कॉन्सर्ट के दौरान घायल हुए सिंगर अरिजीत सिंह, घटना का वीडियो हो रहा इंटेरनेट पर वायरल

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह घायल हो गए हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स कॉन्सर्ट में पहुंचे लोगों से और अधिक जिम्मेदार होने के लिए कह रहे हैं।

Gagan Gurjar | Published : May 8, 2023 10:24 AM IST / Updated: May 08 2023, 04:26 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. जाने-माने सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के साथ हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए एक लाइव परफॉर्मेंस का है। बताया जा रहा है कि अरिजीत सिंह परफॉर्मेंस के दौरान जब फैन्स के साथ इनट्रैक्ट कर रहे थे, तभी एक फैन ने हाथ मिलाने की कोशिश में उनका दायां हाथ खींच दिया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे चोटिल हो गए।

घायल होने के बावजूद शांत रहे अरिजीत सिंह

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अरिजीत सिंह घायल होने के बावजूद अपने फैन्स से बेहद शांति से पेश आ रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं कि किसी भी कलाकार के लिए सम्मान कितना जरूरी है। चोटिल होने के बाद अरिजीत ने मंच पर ही शुरुआती उपचार लिया और एक बार फिर फैन्स के साथ इंटरैक्ट हुए। वीडियो में अरिजीत सिंह हाथ खींचने वाले फैन से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं, "तुम मेरा हाथ खींच रहे थे। देखो मेरा हाथ कैसे कांप रहा है। मैं संघर्ष कर रहा हूं। मैं अपने हाथ मूव नहीं कर सकता।"

अरिजीत सिंह के फैन्स जता रहे नाराजगी

अरिजीत सिंह का वायरल वीडियो देखने के बाद उनके फैन्स उनका हाथ खींचने वाले फैन पर नाराजगी जता रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "अरिजीत प्लीज बॉडीगार्ड रखो साथ में। जितना अच्छा आप लोगों को समझ रहे हो, लोग उतने अच्छे है नहीं। आपकी वैल्यू बहुत ज्यादा है। प्लीज समझिए।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "पुलिस में देना चाहिए उस ह#$खोर को। हिम्मत कैसे हुई अरिजीत सर से बुरा बर्ताव करने की।" एक यूजर का कमेंट है, "कुछ लोग कॉन्सर्ट के टिकट खरीदकर सोचते हैं कि आर्टिस्ट को खरीद लिया। कॉन्सर्ट एन्जॉय करिए, लेकिन ऐसे नहीं।"

 

 

अरिजीत सिंह राष्ट्रीय टूर पर हैं

अरिजीत सिंह अभी राष्ट्रीय टूर पर हैं और इसी के तहत औरंगाबाद, महाराष्ट्र में उनका लाइव कॉन्सर्ट 7 मई को हुआ था। वर्क फ्रंट की बात करें तो अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी 2' के गानों 'तुम ही हो' और 'चाहूं मैं या ना' से मिली थी। म्यूजिक एप स्पॉटीफाई पर 2020, 2021 और 2022 में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए इंडियन आर्टिस्ट रहे हैं।

Share this article
click me!