Operation Sindoor: Arijit Singh ने उठाया बड़ा कदम, क्या है माजरा?

Published : May 08, 2025, 08:34 PM ISTUpdated : May 08, 2025, 08:39 PM IST
Arijit Singh

सार

भारत-पाक तनाव के बीच अरिजीत सिंह ने अबू धाबी कॉन्सर्ट स्थगित किया। 9 मई का शो आगे बढ़ा, नई तारीख जल्द घोषित होगी। टिकट रिफंड का विकल्प भी उपलब्ध।

Arijit Singh Postpones Abu Dhabi Live Concert :  अरिजीत सिंह ( Arijit Singh ) ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर अबू धाबी ( Abu Dhabi Concert ) में अपने लाइव शो की तारीख आगे बढ़ा दी है। गुरुवार को अरिजीत की टीम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने 9 मई को होने वाले शो को आगे किसी तारीख पर टालने की बात कही।

अरीजीत सिंह ने अबूधाबी का कॉन्सर्ट किया पोस्टफोन
भारत-पाक सैन्य तनाव के बीच अरिजीत सिंह ने अबू धाबी में होने वाले अपने कॉन्सर्ट को स्थगित कर दिया है। गायक अरिजीत सिंह ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर अबू धाबी में होने वाले अपने आगामी लाइव शो की तारीख आगे बढ़ा दी है। इस बाबत जानकारी देते हुए टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, "डियर फैंस, हाल की घटनाओं के कारण, हमने अबू धाबी में अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट को सस्पेंड करने का टफ डिसीजन लिया है, ये शो 9 मई 2025 को एतिहाद एरिना, यास द्वीप ( Etihad Arena, Yas Island ) में होने वाला था। हम इस दौरान आपके Patience, support and understanding की सराहना करते हैं। हम ऑर्गेनाइजर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
 

 

श्रोताओं की टिकट की रकम लौेटाएंगे अरिजीत सिंह

टीम ने कहा, "खरीदे गए सभी टिकट नेक्सट डेट तक वैलिड रहेंगे, या आप 12 मई 2025 (सोमवार) से शुरू होने वाले हफ्ते के  7 दिनों के भीतर Full refund का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। आपके इस प्यार और सपर्ट के लिए थैंक्स, हम जल्द ही आपके साथ यादें बनाने के लिए वापस आएंगे। प्यार के साथ, टीम अरिजीत सिंह लाइव।"

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी