Akshaye Khanna के बारे में क्या सोचते हैं अरशद वारसी, Dhurandhar के बारे में कह दी बड़ी बात

Published : Dec 28, 2025, 03:45 PM ISTUpdated : Dec 28, 2025, 04:03 PM IST
Akshaye Khanna

सार

अरशद वारसी ने धुरंधर के रहमान डकैत के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि अक्षय खन्ना बहुत गंभीर और अपने आप में रहने वाले शख्स हैं। "उन्हें PR या फिर दूसरों की राय की परवाह नहीं होती है। वे अपनी शर्तों पर ही  जीवन जीते हैं।" 

Arshad Warsi Talked About Akshaye Khanna: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना को धुरंधर में रहमान डकैत के रोल के लिए खूब तारीफ बटोरी है। इस रोल में ज़बरदस्त तरीके से काम करने के बावजूद वे चकाचौंध से दूर हैं। वे ना इंटरव्यू दे रहे हैं, ना उनकी पब्लिक अपीयरेंस में कोई बड़ा इजाफा हुआ है। 

अक्षय खन्ना पहली की ही तरह पब्लिक की नज़रों से दूर रहे हैं। वहीं ,अरशद वारसी, जिन्होंने 2009 की फिल्म शॉर्ट कट में अक्षय के साथ काम किया था, उन्होंने अपने को- एक्टर की पर्सनैलिटी के बारे में बात की है, उन्हें एक गंभीर इंसान बताया है जो दूसरों की राय से कभी भी परेशान नहीं होते।

अरशद वारसी ने अक्षय खन्ना की पर्सनैलिटी के बारे में बताया

अरशद ने  लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में  शॉर्ट कट के बारे में बात की, और बताया कि उन्हें फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन यह प्लान के मुताबिक काम नहीं कर पाई। उन्होंने याद किया कि फिल्म का 1.5 घंटे का हिस्सा, जिसके बारे में उन्हें लगा था कि उसे एडिट किया जाएगा, लेकिन आखिर में उसे वैसा ही रखा गया, जिससे फिल्म फ्लॉप हो गई। वहीं अक्षय के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस  के बारे में पूछा गया, तो अरशद ने कहा, "अक्षय बहुत गंभीर टाइप के इंसान हैं। एक्टर तो वो पहले से ही अच्छे हैं, इसमें कभी कोई शक नहीं था। लेकिन वो अपनी ही दुनिया में रहते हैं।"

अक्षय खन्ना को आपकी राय से नहीं पड़ता फर्क

अरशद ने आगे बताया, "उसे आपकी या किसी की परवाह नहीं होती है। उसकी अपनी जिंदगी है, आप मेरे बारे में क्या सोचते हो नहीं सोचते हो वो मेरी प्रॉब्लम नहीं है। वारसी ने बताया कि अक्षय अपनी लाइफ जीता है, वह भी बिल्कुल  अपने हिसाब से (वह मानता है कि यह उसका अपना जीवन है, और आप उसके बारे में क्या सोचते हैं या नहीं सोचते हैं यह उसकी समस्या नहीं है। वह अपनी शर्तों पर जीवन जीता है), उसे इस पीआर और की परवाह नहीं है सामान, पहले दिन से ही वह जीवन भर ऐसा ही रहा है।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar रणवीर सिंह की 'प्रलय' में हुई धांसू हसीना की एंट्री, शूटिंग-रिलीज डेट अपडेट
Akshaye Khanna के आउट होने के बाद बदली दृश्यम 3 की कहानी, ऐसा होगा जयदीप अहलावत को रोल