'रोंगटे खड़े हो गए', सलमान खान की 'बैटल ऑफ़ गलवान' का टीजर देख क्या बोले लोग?

Published : Dec 27, 2025, 04:16 PM IST
Battle Of Galwan Teaser

सार

Battle Of Galwan Fan Reactions. सलमान के 60वें बर्थडे पर 'बैटल ऑफ गलवान' टीजर पर फैंस क्रेजी: "रोंगटे खड़े", "साल का बेस्ट टीजर", "यूनिफॉर्म में अलग लेवल"। कर्नल संतोष बाबू का रोल, 17 अप्रैल 2026 को होगी रिलीज। अपूर्व लखिया डायरेक्टेड।  

सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर ज़ोरदार एंट्री मारने को तैयार हैं। अपने 60वें जन्मदिन पर उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीज़र रिलीज़ कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया। सत्यघटित घटना पर आधारित इस फिल्म के टीजर को देख सलमान खान के फैन्स बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी बानगी देखी जा सकती है।

‘बैटल ऑफ़ गलवान’ के टीजर पर आए ऐसे रिएक्शन

सलमान खान के एक फैन ने लिखा, “अभी-अभी बैटल ऑफ गलवान का टीज़र देखा और सलमान खान का तो मैं और बड़ा फैन हो गया! पावरफुल, प्राइड और धमाकेदार!”

 

 

एक और यूज़र ने कहा, “भाईजान ने तो दिल जीत लिया! बैटल ऑफ गलवान का क्या शानदार टीज़र है! बिल्कुल असाधारण!”

 

 

एक और प्रतिक्रिया आई, “बैटल फॉर गलवान के टीज़र ने तो एकदम धमाका मचा दिया! क्या टीज़र है! रोंगटे खड़े हो गए!”

 

 

एक फैन ने लिखा, “बैटल फॉर गलवान के टीज़र में सलमान खान की पावरफुल ऑरा कमाल की है! आसानी से साल का बेस्ट टीज़र! मज़ा आ गया!”

 

 

एक और ट्वीट में कहा गया, “ये है साल के अंत का सबसे बेहतरीन गिफ्ट! बैटल ऑफ गलवान का टीज़र! यूनिफॉर्म में सलमान खान कुछ अलग ही लेवल के लगते हैं!”

 

 

‘बैटल ऑफ़ गलवान’ में आर्मी ऑफिसर बने सलमान खान

अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनी ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ जून 2020 में लद्दाख के गलवान क्षेत्र में हुई भारतीय और चीनी ट्रूप के बीच हुई झड़प पर आधारित फिल्म है। सलमान खान को इस फिल्म में भारतीय सेना का नेतृत्व करने वाले कर्नल संतोष बाबू के रोल में देखा जाएगा। 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह की भी अहम् भूमिका होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna के लिए अब इस फिल्म के रास्ते बंद! प्रोड्यूसर ने साफ़-साफ़ कही यह बात
Border 2 के बाद रिलीज होगी ये 4 देशभक्ति फिल्में, जिसका सबसे ज्यादा इंतजार वो आएगी 60 दिन बाद