'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर ने की अक्षय खन्ना की जमकर बुराई, कह दी यह बड़ी बात

Published : Dec 27, 2025, 03:43 PM ISTUpdated : Dec 27, 2025, 03:50 PM IST
अक्षय खन्ना

सार

प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने पुष्टि की है कि अक्षय खन्ना 'दृश्यम 3' से बाहर हैं। उन्होंने शूटिंग से 10 दिन पहले फिल्म छोड़ने के लिए अक्षय की आलोचना की। पाठक के अनुसार, मल्टीस्टारर फिल्मों की सफलता के बाद अक्षय खुद को सुपरस्टार समझने लगे हैं।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं। इसी बीच खबरें आईं कि अक्षय 'दृश्यम 3' का हिस्सा नहीं हैं। अब फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने अक्षय के फिल्म छोड़ने की पुष्टि तो की ही है, साथ ही शूटिंग से ठीक 10 दिन पहले फिल्म से पीछे हटने के लिए उनकी आलोचना भी की है।

'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर का खुलासा

प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा, 'यह ध्यान देने वाली बात है कि दृश्यम फ्रैंचाइजी में अजय देवगन लीड रोल में हैं। छावा विक्की कौशल की फिल्म है, जिसमें अक्षय भी हैं। यही बात धुरंधर पर भी लागू होती है कि यह रणवीर सिंह की फिल्म है। अगर अक्षय अकेले फिल्म करते हैं, तो भारत में 50 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाएंगे। लाइफटाइम कलेक्शन की बात छोड़िए; अगर उन्हें लगता है कि वो सुपरस्टार बन गए हैं, तो उन्हें किसी स्टूडियो के साथ सुपरस्टार बजट की फिल्म बनाकर देखनी चाहिए और फिर देखना चाहिए कि कौन उनकी फिल्म को इतने बड़े बजट के साथ हरी झंडी देता है। कुछ एक्टर मल्टीस्टारर फिल्में करते हैं, और जब वो फिल्में बड़ी हिट हो जाती हैं, तो वो खुद को स्टार समझने लगते हैं। उनके साथ भी ठीक यही हुआ है। उन्हें लगता है कि वो अब सुपरस्टार हैं। सफलता उनके सिर पर चढ़ गई है। उन्होंने हमसे कहा कि धुरंधर मेरी वजह से चल रही है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि धुरंधर के पक्ष में कई फैक्टर्स ने काम किया है।'

ये भी पढ़ें..

Battle Of Galwan Teaser: 1.12 मिनट में 2 धांसू डायलॉग और 60 साल के सलमान खान का जबरदस्त एक्शन

कौन है सिंगर James? बांग्लादेश में इस वजह से कैंसिल किया कॉन्सर्ट

शूटिंग से 10 दिन पहले अक्षय ने 'दृश्यम 3' को किया रिजेक्ट

कुमार मंगत पाठक ने आगे कहा, 'जब उन्होंने अलीबाग स्थित अपने फार्महाउस में स्क्रिप्ट सुनी, तो उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने हमसे कहा कि ये 500 करोड़ की फिल्म है। मैंने जिंदगी में ऐसी स्क्रिप्ट कभी नहीं सुनी है। उन्होंने अभिषेक और राइटर को गले भी लगाया। फिर हमारी बातचीत हुई, जिसके बाद फीस तय हुई। हमने एग्रीमेंट पर साइन भी किए। उन्हें एडवांस भी मिला, जबकि हमने डिजाइनर को उनके कपड़ों के लिए सैलरी दी और फिर शूटिंग से 10 दिन पहले उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया।' इसके साथ ही उन्होंने पुष्टि की कि जयदीप अहलावत ने अक्षय खन्ना की जगह ले ली है और उन्हें बेहतर एक्टर और बेहतर इंसान बताया। कुमार मंगत पाठक ने अक्षय के व्यवहार के कारण हुए नुकसान का दावा किया और बताया कि उन्होंने इसपर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अभिनेता को कानूनी नोटिस भी भेजा गया है, जिसका उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna के लिए अब इस फिल्म के रास्ते बंद! प्रोड्यूसर ने साफ़-साफ़ कही यह बात
Border 2 के बाद रिलीज होगी ये 4 देशभक्ति फिल्में, जिसका सबसे ज्यादा इंतजार वो आएगी 60 दिन बाद