
सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवैटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ का टीजर रिलीज हो गया है। शनिवार (27 दिसंबर) को सलमान के 60वें बर्थडे पर रिलीज हुआ फिल्म का टीजर देश की सीमाओं पर डटे भारतीय जवानों और उनके अटूट साहस को श्रद्धांजलि देता है। अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनी फिल्म के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। खुद सलमान ने सोशल मीडिया पर यह टीजर शेयर किया है औउर इसके कैप्शन में सिर्फ ‘#BattleofGalwan Teaser Out Now!’ लिखा है।
‘बैटल ऑफ़ गलवान’ के टीजर में सलमान खान अपने अब तक के सबसे दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं। वे भारतीय सेना के ऑफिसर के किरदार में हैं। उनके चेहरे पर सख़्ती, संयमित गुस्सा और शांति है, लेकिन मजबूत अंदाज़ बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह देता है। खासतौर पर आख़िरी पलों में उनकी सीधी नज़र दर्शकों से जैसे बात करती है और एक गहरा असर छोड़ जाती है। सलमान हाथ में लकड़ा लिए हैं और दुश्मन की सेना का सामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : वो फिल्म जो सलमान खान ने सिर्फ 1 रुपए में की, बॉक्स ऑफिस रहा था ऐसा हाल
टीजर में सलमान खान के दो डायलॉग्स भी हैं। मसलन, वे पहले डायलॉग में कहते हैं, "जवानों याद रहे...जख्म लगे तो मैडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना और कहना बिरसा मुंडा की जय, बजरंगबली की जय, भारत माता की जय।" अंत में एक डायलॉग में सलमान कह रहे हैं, "मौत से क्या डरना...उसे तो आना है।"
यह भी पढ़ें : Salman Khan की वो 6 ब्लॉकबस्टर, जिनके लिए असल में कोई और एक्टर था पहली पसंद
‘बैटल ऑफ़ गलवान’ का निर्देशन अपूर्व लखिया ने किया है। जबकि इसके प्रोड्यूसर खुद सलमान खान हैं। फिल्म में सलमान के अलावा चित्रांगदा सिंह भी नज़र आएंगी। यह सत्यघटित घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें 15 जून 2020 को लद्दाख के गलवान क्षेत्र में भारतीय सेना और चीनी ट्रूप के बीच हुई हिंसक झड़प की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में बताया जाएगा कि कैसे भारतीय सेना ने उस वक्त आदमी साहस का परिचय दिया था। सलमान इस फिल्म में कर्नल संतोष बाबू के रोल में हैं, जिन्होंने भारतीय सेना का नेतृत्व करते हुए देश की रक्षा में अपनी जान दे दी थी। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।