
Salman Khan With Foreign Heroines: सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनके जन्मदिन पर क्लोज फ्रेंडस ही शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सुल्तान एक्टर अपने फॉर्म हाउस पनवेल में जन्मदिन मनाएंगे। अब कई लोगों के मन में सवाल कौंध रहा है,
क्या उनके साथ काम करने वाली विदेशी एक्ट्रेस भी उन्हें विश करने पहुंचेगी।
दरअसल सलमान खान ने कई विदेशी एक्ट्रेस के साथ बॉलीवुड मूवी में काम किया है, जिसके बाद उनकी गाड़ी चल निकली है। दबंग स्टार ने जोड़ी बनाने से ज्यादा नई एक्ट्रेस के साथ काम किया है। हालांकि उन्होंने कई हीरोइनों के साथ एक से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
सलमान खान और कैटरीना कैफ ( Salman Khan and Katrina Kaif) की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। ब्रिटिश ओरिजिन की इस हीरोइन ने एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, टाइगर 3, भारत, पार्टनर, मैने प्यार क्यूं किया जैसी फिल्मों में सलमान के अपोजिट लीड एक्ट्रेस नज़र आई हैं। बॉडीगार्ड जैसी कई फिल्मों में सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस/कैमियो भी किया है।
श्रीलंका से बॉलीवुड आईं जैकलीन फर्नांडीज़ ( Jacqueline Fernandez ) ने Kick में सलमान के साथ लीड एक्ट्रेस काम किया। वहीं Race 3 में एंसेंबल कास्ट का हिस्सा थीं। इस मूवी में सलमान मेल लीड एक्टर थे।
फिल्म Marigold में सलमान के सामने हॉलीवुड एक्ट्रेस अली लार्टर (Ali Larter – Hollywood Actress )फुल लीड में नज़र आई थीं। इसकी स्टोरी में वह अमेरिकन एक्ट्रेस Marigold Lexton हैं जो भारत आकर सलमान को दिल दे बैठती हैं।
सलमान खान की Tubelight मूवी में चीनी एक्ट्रेस झू झू ( Zhu Zhu ) का अहम रोल था। यहां वे इंडो–चाइनीज़ वॉर बैकड्रॉप वाली स्टोरी में सपोर्टिंग लीड रोल में नज़र आई थीं। हालांकि ये मूवी सुपरफ्लॉप हो गई थी। फिल्म के टाइटल रोल और इमोशनल ट्रैक का सेंटर सलमान हैं।
नेपाल से बॉलीवुड आईं मनीषा कोईराला ( Manisha Koiral ) ने सलमान खान के साथ Khamoshi: The Musical में काम किया था। इसमें दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। हालांकि फिर दोनों ने बतौर लीड हीरो- हीरोइन में काम नहीं किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।