Salman Khan का पुराना वीडियो वायरल, चिंकारा शिकार मामले में बयान दर्ज कराते वक्त ऐसा था हाल

Published : Dec 27, 2025, 08:19 AM IST
Salman Khan Old Viral Video

सार

Salman Khan Blackbuck Case. सलमान खान के 60वें बर्थडे पर 1998 काले हिरण शिकार केस का पुराना वीडियो वायरल। पुलिस स्टेशन में बयान देते सलमान बोले "लिखते-लिखते सो जाऊंगा"। बिश्नोई समाज ने की थी शिकायत, 5 साल सजा हुई,  लेकिन जमानत पर रिहा हो गए।  

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 60 साल के हो गए हैं। 27 दिसंबर 1965 को पैदा हुए सलमान खान के बर्थडे पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो उस वक्त का जब वे काले हिरण के शिकार मामले में अपना बयान दर्ज करा रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान पुलिस स्टेशन में बैठे हुए हैं और अपना बयान लिख रहे हैं। उनके अलावा अन्य शख्स भी थाने में मौजूद है, जो संभवतः इस मामले का गवाह है। सलमान ने ब्लैक शर्ट पहनी हुई है और वे कुछ थके हुए लग रहे हैं ।

सलमान खान का पुराना वीडियो तेजी से वायरल

वीडियो में राजस्थानी पगड़ी बांधे एक शख्स अपनी गवाही दे रहा है, जिसे इंग्लिश में ट्रांसलेट किया गया है। वह शख्स सलमान की तरफ इशारा करते हुए कह रहा है कि वे फ्रंट सीट पर थे और ड्राइव कर रहे थे। उनके पीछे दो आदमी और बैठे थे। उसके मुताबिक़, पीछे बैठे शख्स ने सलमान के हाथ में बंदूक दी और उन्हें गोली चलाने को कहा। इसके बाद एक हिरण ज़मीन पर गिर गया और बाकी भाग गए। इसके बाद उस आदमी ने अपने बयान पर हस्ताक्षर किए और फिर सलमान से उनका जवाब मांगा गया। उन्होंने असहमति जताई और अपना बयान लिखकर देने लगे। इस दौरान जब सलमान से दूसरा पेज लिखने को कहा गया तो वे बोले. "लिखते-लिखते मैं सो जाऊंगा।"

क्या है काले हिरण का शिकार का मामला?

यह मामला 1998 में तब का है, जब सलमान खान राजस्थान में अपनी फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त उन पर जोधपुर के पास कनकनी गांव में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। बिश्नोई समाज इन काले हिरणों (जिन्हें चिंकारा भी कहा जाता है) को अपनी समाज के संस्थापक गुरु जंभेश्वर का अवतार मानता है और उनकी पूजा करता है। उन्होंने इस शिकार के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। सलमान के साथ उनके को-स्टार सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू का नाम भी इस शिकायत में दर्ज था। 2018 में सलमान को छोड़ बाकी आरोपी कोर्ट से बरी हो गए। सलमान को 5 साल जेल की सजा हुई थी और उन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना अभी लगा था। हालांकि, दो रात जेल में बिताने के बाद उन्हें जोधपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की अगली फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' है, जो 2026 में रिलीज होगी। अपूर्व लखिया के निर्देशन में बन रही यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है, जिसमें सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह की भी अहम् भूमिका होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

दिवंगत Sunjay Kapur की 30 हजार CR की संपत्ति पर बढ़ा विवाद, बहन दे रहीं किसका साथ
Karan Johar ने मुंबई में खरीदी लग्जरी प्रॉपर्टी, KKHH डायरेक्टर ने चुकाए इतने CR