Manoj Kumar के आखिरी दिनों में क्या हुआ? अरुणा ईरानी ने बताया!

Published : Apr 04, 2025, 02:24 PM IST
Aruna Irani talks about Manoj Kumar Last Days

सार

Aruna Irani Shares About Manoj Kumar Last Days: अरुणा ईरानी ने मनोज कुमार के निधन पर दुख जताया और उन्हें अपना गुरु बताया। उन्होंने उनकी बीमारी और आखिरी दिनों के बारे में बात की, साथ ही उनसे जुड़ी यादें साझा कीं।

Aruna Irani Shares About Manoj Kumar Last Days: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर मनोज कुमार का 87 साल में उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया है। उनके यूं चले जाने से सभी इमोशनल हो गए हैं और उनकी आत्मा को शांति मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस अरुणा ईरानी, जो मनोज कुमार को अपना गुरु मानती थीं भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रही हैं। अरुणा ने उनके आखिरी दिनों के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने मनोज से जुड़ी कुछ यादें भी शेयर कीं।

अरुणा ईरानी का खुलासा

अरुणा ईरानी ने कहा, 'वो मेरे गुरु थे। मैंने अपनी पहली फिल्म 'उपकार' उनके साथ ही की थी। वो मुझे बहुत मानते थे। वो काफी सज्जन होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्टर, निर्देशक और निर्माता थे। उनकी पत्नी भी काफी अच्छी थीं। उनकी फिल्मों की शूटिंग के दौरान उन्होंने हमारी खूब देखभाल की थी। आखिरी के दिनों में वो काफी बीमार हो गए थे। मैंने उन्हें कुछ समय पहले तब देखा था, जब मेरे पैर में फ्रैक्चर हो गया था, तो मुझे उसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था और वह भी वहीं थे, लेकिन मैं अपनी चोट के कारण उनसे ज्यादा मिल नहीं सकी।

आखिरी समय में ऐसा हो गया था मनोज कुमार का हाल

अरुणा ईरानी ने आगे कहा, 'उनके आखिरी समय में उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और वो इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होते थे। मुझे उम्मीद है कि अब उनकी आत्मा को शांति मिलेगी। हम उन्हें बहुत याद करेंगे, लेकिन अंत में हम सभी को एक दिन जाना ही है।' आपको बता दें मनोज कुमार ने अपने करियर में पिया मिलन की आस (1961), सुहाग सिंदूर (1961), रेशमी रूमाल (1961, शादी (1962), डॉ. विद्या (1962) और गृहस्थी (1963) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।

PREV

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन ने बहन की शादी की अनसीन फोटोज शेयर करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट, कह दी यह बात
Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?