
Aruna Irani Shares About Manoj Kumar Last Days: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर मनोज कुमार का 87 साल में उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया है। उनके यूं चले जाने से सभी इमोशनल हो गए हैं और उनकी आत्मा को शांति मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस अरुणा ईरानी, जो मनोज कुमार को अपना गुरु मानती थीं भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रही हैं। अरुणा ने उनके आखिरी दिनों के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने मनोज से जुड़ी कुछ यादें भी शेयर कीं।
अरुणा ईरानी का खुलासा
अरुणा ईरानी ने कहा, 'वो मेरे गुरु थे। मैंने अपनी पहली फिल्म 'उपकार' उनके साथ ही की थी। वो मुझे बहुत मानते थे। वो काफी सज्जन होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्टर, निर्देशक और निर्माता थे। उनकी पत्नी भी काफी अच्छी थीं। उनकी फिल्मों की शूटिंग के दौरान उन्होंने हमारी खूब देखभाल की थी। आखिरी के दिनों में वो काफी बीमार हो गए थे। मैंने उन्हें कुछ समय पहले तब देखा था, जब मेरे पैर में फ्रैक्चर हो गया था, तो मुझे उसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था और वह भी वहीं थे, लेकिन मैं अपनी चोट के कारण उनसे ज्यादा मिल नहीं सकी।
आखिरी समय में ऐसा हो गया था मनोज कुमार का हाल
अरुणा ईरानी ने आगे कहा, 'उनके आखिरी समय में उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और वो इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होते थे। मुझे उम्मीद है कि अब उनकी आत्मा को शांति मिलेगी। हम उन्हें बहुत याद करेंगे, लेकिन अंत में हम सभी को एक दिन जाना ही है।' आपको बता दें मनोज कुमार ने अपने करियर में पिया मिलन की आस (1961), सुहाग सिंदूर (1961), रेशमी रूमाल (1961, शादी (1962), डॉ. विद्या (1962) और गृहस्थी (1963) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।