3 फ़िल्में, जो 2 और 3 बार एक ही नाम से बनी
हम जिन तीन फिल्मों की बात कर रहे हैं, वे हैं 'कंगन', अफ़साना' और इंतकाम'। इनमें 'कंगन' तीन बार और बाकी दो दो-दो बार बनीं। इन सभी फिल्मों में जो एक एक्टर कॉमन रहा, वो हैं अशोक कुमार, जिन्हें दादा मुनि नाम से जाना जाता है