Jaat के बाद सीक्वल्स के भरोसे सनी देओल, इन 6 मूवीज का आएगा अगला पार्ट!
'ग़दर 2' के बाद 'जाट' ने सनी देओल की एक नई ऊंचाई दी है। लेकिन इसके बाद सनी देओल की जो फ़िल्में आने वाली हैं, उनमें ज्यादातर उनकी पिछली फिल्मों के सीक्वल्स हैं, जो अनाउंस हो चुके हैं और आगे बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे। यह रही लिस्ट…

बॉर्डर 2 (Border 2)
सनी देओल फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जो 1997 में आई डायरेक्टर जे.पी. दत्ता की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' की सीक्वल है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
जाट 2 (Jaat 2)
हाल ही में रिलीज हुई 'जाट' की सफलता के बाद डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट 'जाट 2' का ऐलान भी कर दिया। यह भी कन्फर्म हो गया है कि सनी देओल ही इस फिल्म के लीड हीरो होंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म 2026 में आ सकती है।
ग़दर 3 (Gadar 3)
2001 में आई 'ग़दर : एक प्रेम कथा' और 2023 में रिलीज हुई 'ग़दर 2 : द कथा कंटिन्यू' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा एक बार फिर सनी देओल को तारा सिंह के रूप में पेश करने को तैयार हैं। फिल्म अनाउंस हो चुकी है और माना जा रहा है कि 2026 में यह फ्लोर पर आ जाएगी।
मां तुझे सलाम 2 (Maa Tujhhe Salaam 2)
प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल इस फिल्म की पुष्टि कर चुके हैं, जो 2002 में आई टीनू वर्मा निर्देशित 'मां तुझे सलाम' की सीक्वल होगी।धारीवाल ने तो यह तक कहा था कि इस फिल्म की कहानी 'बजरंगी भाईजान' और 'बाहुबली' जैसी फ़िल्में लिख चुके वी. विजयेन्द्र प्रसाद लिख रहे हैं। फिल्म पर ज्यादा डिटेल अभी आनी बाक़ी है।
अपने 2 (Apne 2)
2020 में इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान हुआ था, जो 2007 में आई अनिल शर्मा निर्देशित 'अपने' की सीक्वल होगी। फिल्म में धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल की अहम् भूमिका होगी। हालांकि, कोविड के चलते फिल्म डिले हुई और अभी तक आगे नहीं बढ़ पाई है।
रामायण पार्ट 2 (Ramayana Part 2)
वैसे तो अभी डायरेक्टर नितेश तिवारी की इस फिल्म का पहला पार्ट ही नहीं आया है। 2026 में फिल्म का पहला पार्ट आएगा और 2027 में दूसरा पार्ट रिलीज होगा।फिल्म में सनी देओल हनुमान के रोल में नज़र आएंगे और फिल्म के दूसरे पार्ट में उनका सबसे अहम् किरदार होगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

