Ayan Mukerji Father Funeral: जिगरी दोस्त का सहारा बने रणबीर कपूर, PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
Ayan Mukerji Father Deb Mukherjee Funeral. डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का होली के दिन सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार जुहू इलाके के पवन हंस शमशान घाट पर किया गय। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का श्क्रुवार को होली के दिन निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार पवन हंस शमशान घाट पर किया गया। इस मौके रणबीर कपूर अपने खास को सहारा देने पहुंचे। वहीं, काजोल भी इस मौके पर नजर आईं।
29
अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में काजोल अपने आंसू नहीं रोक पाई। बता दें कि देब रिश्ते में काजोल के अंकल लगते थे।
39
जया बच्चन भी बेटी श्वेता के साथ अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी को अंतिम विदाई देने पहुंची। इस मौके पर जया काफी दुखी नजर आईं।
49
आलिया भट्ट भी अपने खास दोस्त अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।
59
सलमान खान के पिता सलीम खान भी अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वे सहारा लेकर चलते नजर आए।
69
देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में अनिल कपूर, प्रीतम और किरण राव भी शामिल हुए।
79
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर भी अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी को अंतिम विदाई देने पहुंचे। करन इस दौरान काफी उदास नजर आए।
89
काजोल की मां तनुजा भी देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। इस दौरान काजोल अपनी मां को सहारा देती नजर आईं। वहीं, सिंगर अमित कुमार भी नजर आए।
99
सिंगर शान भी पत्नी के साथ अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।