Salman Khan के जीजा आयुष शर्मा की ताबड़तोड़ हुईं 2 सर्जरी, जानिए आखिर क्या हुआ?

Published : Jun 25, 2025, 12:55 PM ISTUpdated : Jun 25, 2025, 12:57 PM IST
Ayush Sharma Health Update

सार

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा दो सर्जरी के बाद अस्पताल से रिकवर हो रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर बताया कि उन्हें पीठ में दर्द की समस्या थी, जिसे उन्होंने नज़रअंदाज़ किया और अब उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।

सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें एक नहीं, बल्कि दो-दो सर्जरी से गुजरना पड़ा है। खुद आयुष ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ यह जानकारी शेयर की है। 34 साल के आयुष ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे बेड पर लेटे हुए हैं और विक्ट्री का साइन का दिखा रहे हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में लंबी चौड़ी पोस्ट लिखा है और बताया है कि आखिर क्यों उन्हें सर्जरी करानी पड़ीं।

आयुष शर्मा अस्पताल में भर्ती क्यों हुए?

आयुष शर्मा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "जिंदगी के पास आपको धीमा करने का अपना तरीका है, ताकि आप सुन सकें। बीते कुछ सालों से मुझे अपनी पीठ में लगातार दर्द हो रहा था। फिल्म 'रुसलान' में एक्शन सीन के दौरान स्टंट करते वक्त मुझे यह दर्द शुरू हुआ था। ज्यादा ड्रामेटिक नहीं था। इसलिए मैंने वही किया, जो ज्यादातर लोग करते हैं...नज़रअंदाज़ किया, छुपाया और आगे बढ़ता रहा।"

आयुष शर्मा ने दी अपनी हेल्थ अपडेट

बकौल आयुष, "आखिरकार अपनी मौजूदा फिल्म की शूटिंग के दौरान चीजें बदल गईं। कभी जो हरकतें मुझे स्वाभाविक लगती थीं...डांस, स्टंट, यहां तक कि सबसे आसान स्ट्रेच भी रुक गया। जिसे मैंने टेम्पररी समझा, वही ज्यादा सीरियस निकला। सबसे बड़ी गलती? दर्द को हलके में लिया और उम्मीद की कि अपने आप यह ठीक हो जाएगा। लेकिन अब...हम यहां हैं। दो सर्जरी के बाद अब मैं रिकवरी की राह पर हूं। जर्नी अभी शुरू हुई है और मैं कृतज्ञता, उम्मीद और काम पर वापसी की तीब्र इच्छा से भरा हुआ हूं, जो मुझे बेहद पसंद है...कैमरे के सामने होना।"

 

 

आयुष शर्मा ने मुश्किल दौर से क्या सीखा?

आयुष शर्मा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "इस फेज ने मुझे सिखाया कि सेहत सिर्फ सिक्स पैक बनाना नहीं है, यह इस बारे में है कि अंदर क्या हो रहा है? अपने शरीर की फुसफुसाहट को नज़रअंदाज़ ना करें। ज़ल्दी से ज़ल्दी ध्यान दें और पूरी तरह ठीक हो जाएं।"

आयुष शर्मा ने डॉक्टर्स से फैमिली तक का शुक्रिया अदा किया

आयुष ने आगे देखभाल के लिए डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया। निर्माता साजिद कुरैशी और डायरेक्टर किरण कोर्रापति का आभार जताया कि वे हफ़्तों से अपना धैर्य और समझ बनाए रखे हैं। इसके आगे उन्होंने अपने परिवार का जिक्र किया और लिखा, "मेरे खूबसूरत परिवार अर्पिता (पत्नी), आहिल (बेटा) और आयत (बेटी) का शुक्रिया कि उन्होंने मेरे बेडरेस्ट को सज़ा से ज्यादा वैकेशन जैसा महसूस कराया। आपकी हंसी, प्यार और सपोर्ट मेरी असली दवा हैं। और मेरा छोटा सा बेटा आहिल, जिसने मेरी ओर देखा और कहा, 'पापा आप जल्दी ठीक हो जाओ। मुझे फिर से अपना वूल्वरिन चाहिए।" मैं मजबूत होकर वापस लौट रहा हूं...तुम्हारे लिए, मेरे लिए और इन सबके लिए।" आयुष की पोस्ट देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

आयुष शर्मा की अपकमिंग फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष शर्मा को आगे फिल्म 'क्वथा' में देखा जाएगा, जिसमें उनकी हीरोइन कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ होंगी। करण ललित भूटानी निर्देशित इस फिल्म की कहानी इंडियन आर्मी के एक असल घटनाक्रम से प्रेरित होगी। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?
Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट