Dream Girl 2 Trailer: पूजा बनकर आयुष्मान खुराना ने की 'शाहरुख़' से शादी, कॉमेडी से भरपूर है ट्रेलर

Published : Aug 01, 2023, 09:19 PM IST
Dream Girl 2 Trailer

सार

राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले मंगलवार (1 अगस्त) को फिल्म का ट्रेलर किया गया, जिसमें एक बार फिर आयुष्मान खुराना पूजा बनकर हंसाते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वे एक बार फिर पूजा बनकर दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने आ रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म के इस पार्ट में एक से बढ़कर एक कलाकारों की मौजूदगी इसके प्रति एक्साइटमेंट को और बढ़ा रही है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स ने यूट्यूब पर ट्रेलर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, "ड्रीम गर्ल की दुनिया में गेट रेडी फॉर अ रिब टिकलिंग कहानी ऑफ योर सपनों की रानी।" इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की कहानी भी कैप्शन में बताने की कोशिश की है।

मेकर्स ने बताई ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कहानी

मेकर्स ने ट्रेलर के कैप्शन में लिखा है, "करम एक मथुरा का एक स्मॉल टाउन लड़का है, जो हर दिन अपने पिता का कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष कर रहा है, जिसने कि धरती के लगभग हर शख्स से पैसे उधार लिए हुए हैं। दूसरी ओर वह (करम) परी(अनन्या पांड) से बेहद प्यार करता है, जिसके पिता ने उसके सामने शादी के लिए शर्त रखी है। अपने जरूरत पूरी करने के लिए करम पूजा बन जाता है, जिसके बाद कॉमेडी का तड़का लगता है।"

पूजा बनकर शाहरुख़ से शादी करता है करम

ट्रेलर में देखें तो पाते हैं कि करम अपनी परेशानी का हल निकालने के लिए पूजा बन जाता है और शाहरुख़ (अभिषेक बनर्जी) से शादी कर लेता है, ताकि वह उसे डिप्रेशन से बाहर निकाल सके। इसके बाद करम यानी आयुष्मान खुराना, शाहरुख़ यानी अभिषेक बनर्जी और परी यानी अनन्या पांडे के फैमिलीज में मजेदार सिचुएशंस बनती हैं, जिससे कि कॉमेडी के लम्हे निकलते हैं।

25 अगस्त को रिलीज होगी ‘ड्रीम गर्ल 2’

'ड्रीम गर्ल 2' 2019 में रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल' की सीक्वल है। पहले पार्ट की तरह इस बार भी इसे राज शांडिल्य ने निर्देशित किया है। फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, अभिषेक बनर्जी, असरानी, विजय राज, मनजोत सिंह, राज शर्मा और सीमा पाहवा की भी अहम् भूमिका है। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

TV पर सबसे ज्यादा पसंद किए गए ये 10 शो , नं. 1 पर अनुपमा नहीं

इस एक्टर की 57 फ़िल्में रहीं फ्लॉप, निर्माताओं को लगा 1000 करोड़ का घाटा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़