शादी के 43 साल बाद भी धर्मेंद्र क्यों रहते हैं हेमा मालिनी अलग, ड्रीम गर्ल ने तोड़ी चुप्पी

हेमा मालिनी का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में वो धर्मेंद्र से अलग रहने के बारे में बात कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) लव स्टोरी सभी परंपराओं को खारिज करती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं, हेमा के पेरेंट्स ने शुरुआत में हेमा-धर्मेंद्र के रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था। खैर इसका एक कारण यह है कि उस समय धर्मेंद्र पहले से शादी शादीशुदा थे। 1980 में शादी करने वाले हेमा मालिनी और धर्मेंद्र 43 साल बाद भी काफी खुश हैं। इस बीच हेमा का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वो धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। इसके साथ ही वो यह भी बता रही हैं कि वो अपने पति से दूर क्यों रहती हैं।

धर्मेंद्र से क्यों अलग रहती हैं हेमा मालिनी

Latest Videos

हेमा मालिनी ने कहा, 'कोई भी ऐसा नहीं चाहता, ऐसा अपने-आप हो जाता है और जो होता है, उसे आपको स्वीकार करना पड़ता है। वरना, कोई अपनी लाइफ को ऐसा जीना नहीं चाहता है। हर महिला एक नॉर्मल फैमिली की तरह पति और बच्चे चाहती है, लेकिन कहीं न कहीं, चीजें वैसी नहीं होतीं, जो आप सोचते हो। मुझे इस बारे में बुरा नहीं लगता है। मैं अपने में खुश रहती हूं। मेरे दो बच्चे हैं, जिनकी मैंने अच्छे से परवरिश की है। बेशक, धर्मेंद्र हमेशा साथ थे। वो उनमें से भी थे जिन्हें बच्चों की शादी की चिंता थी। मैं हमेशा उनसे कहती थी कि सब हो जाएगा।'

जितेंद्र-हेमा की होने वाली थी शादी

आपको बता दें हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में इस बारे में विस्तार से बताया गया है अभिनेत्री की मां जया चक्रवर्ती ने उन्हें जितेंद्र से शादी करने के लिए राजी करने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन हेमा नहीं मानीं। हेमा और धर्मेंद्र की दोस्ती फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर शुरू हुई थी और फिर दोनों ने 1980 में एक-दूसरे से शादी कर ली थी। धर्मेंद्र के हेमा मालिनी से दो बच्चे हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना देओल है। धर्मेंद्र की हेमा से ये दूसरी शादी है।

और पढ़ें..

क्या सच में प्रेग्नेंट हैं रुबीना दिलैक? प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर पति अभिनव शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, कह दी यह बात

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh