अक्षय कुमार की OMG 2 पर CBFC ने की जबरदस्त काट छांट, 27 कट लगने से इतने मिनट छोटी हो गई फिल्म

CBFC Ordered 27 Cuts In OMG 2. अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। ताजा जानकारी की मानें तो फिल्म में CBFC ने 27 कट लगाने के ऑर्डर दिए हैं। साथ ही अक्षय के कैरक्टर का नाम भगवान शिव से मैसेंजर ऑफ गॉड करने को कहा गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) काफी दिनों से विवादों में बनी हुई है। इसी बीच खबर आई थी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने मूवी को एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। अब फिल्म को लेकर कुछ ताजा जानकारी सामने आई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 27 कट लगाने के आदेश दिए। वहीं, दूसरी ओर अक्षय के किरदार के नाम में भी चेंज करने को कहा गया है। फिल्म में उनके किरदार को भगवान शिव की जगह मैसेंजर ऑफ गॉड करने को कहा गया है। इसके साथ ही मूवी से उज्जैन के रिफ्रेंस को भी हटाने को कहा गया है।

OMG 2 में किए गए ये संशोधन

Latest Videos

सीबीएफसी के निर्देशों के अनुसार फिल्म OMG 2 की शुरुआत में संशोधन कर इसे वॉयसओवर के साथ चलाया जाएगा। दूसरा, अक्षय कुमार, जिन्हें भगवान शिव का किरदार निभाना है, अब भगवान के दूत का किरदार निभाएंगे। एक डायलॉग 'नंदी मेरे भक्त...जो आज्ञा प्रभु' को भी जोड़ा गया। न्यूडिटी के सीन्स हटाए गए और उनके स्थान पर नागा साधुओं के सीन्स लगाए गए हैं। एक मंदिर में की जा रही घोषणा के डायलॉग में महिलाओं का जिक्र करते हुए एक ऑडियो कट किया गया, जिसमें कहा गया था कि 'महिलाएं नहीं देख सकतीं'। इसकी जगह 'ओ लाल शर्ट वाले भैया, बाबा का ध्यान करते रहे' लगाया गया है। स्कूल का नाम बदलकर सवोदय कर दिया गया। 'वहां मदिरा चढ़े है' डायलॉग को संशोधित किया गया और शराब के संदर्भ को हटाया गया। हाई कोर्ट से संबंधित एक डायलॉग को अश्लील और अपमानजनक मानते हुए हटा गया। इस डायलॉग में विजुअल्स भी हटाए गए।

अक्षय कुमार की फिल्म लगे ये कट्स भी

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 में और भी कट्स लगे हैं। इसमें बिलबोर्ड से मूड एक्स कंडोम का पोस्टर हटा दिया गया। चूहे मारने वाली दवा की बोतल के लेबल से 'चूहा' शब्द हटाया गया। इसके अलावा एक खास डायलॉग में शिवलिंग, श्री भगवदगीता, उपनिषद, अथर्ववेद, द्रौपदी, पांडव, कृष्ण, गोपियां और रासलीला के रिफ्रेंस हटाए गए। अक्षय के एक डायलॉग 'टांग क्यों अडाऊं?' में भी संशोधन किया गया है। 'बड़े बाल देखकर', 'सत्य शिवम सुंदरम', ‘हमारा देश... पीछे नहीं है’, जैसे कई और डायलॉग्स को भी संशोधित किया गया है। 'स्त्री की योनि...' सीन के लिए, कुछ अश्लील इशारे थे, जिन्हें भी सेंसर करने को कहा गया।

OMG 2 के सीन्स में संशोधन

एक सीन में जहां कांति (पंकज त्रिपाठी) एक सेक्स वर्कर से अप्राकृतिक सेक्स के बारे में सवाल करते है, न केवल डायलॉग बल्कि सीन भी संशोधित किया गया। फिल्म के एक कैरेक्टर डॉ प्रकाश कोठारी के सीन और डायलॉग चेंज किए गए हैं। एक डायलॉग में 'हराम' की जगह 'पाप' शब्द का यूज दिया गया। इसके साथ ही कुछ और सीन्स को कट करने को कहा गया, जिसमें न्यायाधीश को अदालत परिसर में एक सेल्फी क्लिक करते देखा गया था। कुछ डायलॉग्स में 'लिंग' का उल्लेख भी है, इसे भी संशोधित किया गया। दिलचस्प बात यह है कि ये फिल्म, जो मूल रूप से उज्जैन पर आधारित है, अब एक काल्पनिक जगह पर आधारित होगी। सीबीएफसी ने मेकर्स से महंत जैसे प्राधिकारी पदों पर बैठे कुछ लोगों के सभी सीन्स को हटाने के लिए कहा है। मेकर्स को सेक्सुअल एक्ट के संबंध में फिल्म में दिखाए गए तथ्यों और आंकड़ों के दस्तावेज पेश करने के आदेश दिए हैं।

OMG 2 के 13 मिनट सेंसर किए गए

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 के 13 मिनट सेंसर किए गए। इन कट्स को स्वीकार करने के बाद, निर्माताओं को सेंसर सर्टिफिकेट दिया गया। सर्टिफिकेट पर उल्लेख है कि ओएमजी 2 की लंबाई 156 मिनट है यानी अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम की फिल्म 2 घंटे 36 मिनट लंबी है। यह 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

देश का सबसे अमीर फिल्मी खानदान, जिसके आगे नहीं टिकते कपूर्स-बच्चन्स तक

25 कमरों का बंगला और करोड़ों की प्रॉपर्टी वाले भगवान दादा 1 गलती से हुए थे कंगाल, ऐसे गुजरे आखिरी दिन

पहली इंडियन एक्ट्रेस जिसने चार्ज किए 1 Cr, माधुरी-जूही नहीं तो कौन ?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस