Dream Girl 2 से क्यों हुआ नुसरत भरूचा का रिप्लेसमेंट? आयुष्मान खुराना बताई पूरी सच्चाई

Published : Aug 24, 2023, 11:55 AM IST
Dream Girl 2

सार

आयुष्मान खुराना ने हाल ही में बातचीत के दौरान बताया कि नुसरत भरूचा को अनन्या पांडे से क्यों रिप्लेस किया गया। इसके साथ ही उन्होंने अनन्या की जमकर तारीफ भी की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अनन्या पांडे ने नुसरत भरूचा को रिप्लेस किया है। इस बीच अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना ने बताया कि ऐसा क्यों हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें घबराहट हो रही है।

आयुष्मान ने किया नुसरत भरूचा के फिल्म में न होने पर रिएक्ट

बातचीत के दौरान आयुष्मान से पूछा गया कि नुसरत भरूचा को अनन्या पांडे से क्यों रिप्लेस किया गया। इसके जवाब में आयुष्मान ने कहा, 'यह एक ऑर्गैनिक डेवलपमेंट था। फिल्म की कहानी एकदम फ्रेश है और इसलिए उसके लिए एक नए चेहरे की जरूरत थी।' इसके बाद आयुष्मान ने अनन्या की तारीफ करते हुए कहा, 'अनन्या ने मथुरा लहजे में महारत हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। अनन्या के साथ काम करने में बहुत मजा आया।'

2019 में रिलीज हुआ था फिल्म का पहला पार्ट

'ड्रीम गर्ल 2' 2019 की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है, जिसमें आयुष्मान एक कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी के रूप में दिखाई दिए थे। फिल्म में वो पूजा की आवाज में कॉल करते थे। वहीं लोगों को भी उनका रोल काफी पसंद आया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट में आयुष्मान पूजा की आवाज निकालने के साथ-साथ पूजा बनकर रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। वहीं फिल्म की प्री बुकिंग भी काफी तेजी से हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसने लगभग 54.72 लाख रुपये की कमाई NCR से की है। वहीं इसने मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी खूब ऑक्यूपेंसी दर्ज की है।

और पढ़ें..

Chandrayaan 3 की चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद अमिताभ बच्चन ने किया ऐसे रिएक्ट, KBC 15 के सेट से वायरल हुआ VIDEO

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

SRK की बेटी को किसने रुलाया, लीड रोल छोड़िए सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए किया रिजेक्ट?
Border 2 का ट्रेलर कब आएगा? कब शुरू होगी सनी देओल फिल्म की एडवांस बुकिंग