माधुरी दीक्षित के चेहर की साइनिंग, उनके चेहरे के बदलते एक्सप्रेशन, उनकी एक्टिंग के साथ डांसिंग की क्वालिटी ने इस गाने को यादगार बना दिया। बाबा आज़मी ने यह भी बताया कि इसके लिए राइट लाइटिंग, कैमरा एंगल और सही मूवमेंट से किसी माधुरी को स्क्रीन पर सबसे बेहतर दिखाया जा सका।