बड़े मियां छोटे मियां: निर्देशक अली अब्बास जफर ने ये कौन सा दर्द बयां कर डाला

Published : Sep 23, 2024, 10:22 AM IST
बड़े मियां छोटे मियां: निर्देशक अली अब्बास जफर ने ये कौन सा दर्द बयां कर डाला

सार

बॉलीवुड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म निर्माता वासु भगनानी पर 7.30 करोड़ रुपये का भुगतान न करने का आरोप लगाया है।

बॉलीवुड में इस साल की सबसे बड़ी असफल फिल्मों में से एक थी अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित बड़े मियां छोटे मियां। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने विलेन का किरदार निभाया था। 350 करोड़ के बजट में बनी इस साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म ने उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 60 करोड़ से भी कम की कमाई की। फिल्म के निर्माताओं, पूजा एंटरटेनमेंट, द्वारा भुगतान न करने के आरोप में फिल्म के तकनीशियन पहले ही शिकायत दर्ज करा चुके हैं। अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म के निर्देशक ने भी इसी तरह की शिकायत लेकर निर्देशकों के संगठन से संपर्क किया है।

निर्देशक अली अब्बास जफर ने निर्देशकों के संगठन में शिकायत दर्ज कराई है कि निर्माता वासु भगनानी को उन्हें 7.30 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। जुलाई में की गई इस शिकायत की खबर अब आ रही है। 31 जुलाई को, निर्देशक संघ ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज से मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था। इसके बाद फेडरेशन ने निर्माता को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा। हालांकि पूजा एंटरटेनमेंट ने अली अब्बास जफर के आरोपों का खंडन किया है।

निर्माताओं का तर्क है कि यह कानूनी रूप से देय देनदारी नहीं है। साथ ही फेडरेशन ने निर्देशक से आरोपों के समर्थन में जरूरी सबूत पेश करने को कहा है। वहीं, निर्देशक नहीं चाहते थे कि मामला मीडिया के सामने आए। उन्हें डर था कि इससे भुगतान में और देरी होगी. 

इस बीच, फेडरेशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने पहले कहा था कि पूजा एंटरटेनमेंट को बड़े मियां छोटे मियां के अलावा दो अन्य फिल्मों के लिए भी क्रू सदस्यों को भुगतान करना बाकी है। फेडरेशन के आंकड़ों के मुताबिक, बड़े मियां छोटे मियां, मिशन रानीगंज और गणपत फिल्मों के निर्माण के सिलसिले में क्रू मेंबर्स को 65 लाख रुपये का भुगतान किया जाना बाकी है। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि पूजा एंटरटेनमेंट ने 250 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने के लिए मुंबई स्थित अपनी सात मंजिला इमारत बेच दी है। कंपनी ने अपने 80 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. 

PREV

Recommended Stories

Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर
'धुरंधर' के रहमान डकैत उर्फ अक्षय खन्ना ने क्यों नहीं की कभी शादी? सामने आई बड़ी वजह