BMCM X Reactions : बड़े मियां छोटे मियां के लिए अक्षय, टाइगर हुए ट्रोल, ऐसा है सोशल मीडिया रिएक्शन

Published : Mar 26, 2024, 04:19 PM ISTUpdated : Mar 26, 2024, 05:32 PM IST
akshay kumar tiger shroff film bade miyan chote miyan trailer launch event

सार

BMCM X Reactions : बडे़ मियां छोटे मियां का  ट्रेलर रिलीज 26 मार्च को रिलीज़ हो गया है। कई  नेटीजन्स ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ( Akshay Kumar, Tiger Shroff ) की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवीरी को लेकर ट्रोल किया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bade Miyan Chote Miyan Trailer X Reaction : अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ (Akshay Kumar, Tiger Shroff ) स्टारर बडे़ मियां छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस पर नेटीजन्स ने जमकर रिएक्ट किया है। कुछ लोगों को खिलाड़ी कुमार के एक्सप्रेशन बिल्कुल पसंद नहीं आए हैं। हालांकि दोनों स्टार के एक्शन सीन की जमकर तारीफ हो रही है।

बडे़ मियां छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज

बडे़ मियां छोटे मियां का धमाकेदार धांसू ट्रेलर रिलीज 26 मार्च को रिलीज़ हो गया है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस मूवी के लिए फैंस काफी लंबे वक्त से इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद नेटीजन्स ने अक्षय कुमार को ट्रोल किया है ।

 

 

साउथ सुपरस्टार को बताया बेस्ट 
एक्स यूजर्स ने ट्रेलर रिलीज के बाद दोनों एक्टर को ऐवरेज बताया है। वहीं उनके एक्सप्रेशन पर भी जमकर लताड़ लगाई है। एक शख्स ने लिखा, इस फिल्म की नैया को साउथ सुपरस्टार और विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन ही पार करा सकते हैं । बाकि बॉलीवुड के दोनों स्टार एकदम फ्लैट दिख रहे हैं। उनके किरदारों में जान ही नहीं दिख रही है।

 

अक्षय कुमार की डायलॉग डिलीवरी को बताया बकवास-

 

अक्षय कुमार के एक्सप्रेशन पर भी उठ रहे सवाल

 

 

 

Ali Abbas Zafar के डायरेक्शन को बताया गया खान स्टारर मूवी की कॉपी-

 

 

    साउथ लुपरस्टार  पृथ्वीराज सुकुमारन को  फैंस ने बताया बेस्ट -

 

 

कई टूजर्स ने बड़े मियां छोटे मियां के ट्रेलर की जमकर तारीफ भी की है। मूवी के एक्शन सीन को अब तक के सबसे बेहतरीन सीक्वेंस बताया है। 

ये भी पढ़ें -

Good News: कब फ्लोर पर आएगी ऋतिक रोशन की Krrish 4, न्यू अपडेट में जानें सबकुछ



 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें