सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि यह फोटो तापसी पन्नू की होली की बाद की तस्वीर है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी शादी की खबरों की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि तापसी ने 23 मार्च को उदयपुर में मैथियास बो संग सात फेरे ले लिए हैं। अब शादी की खबरों के बीच तापसी की होली की तस्वीर सामने आई है, जिसमें तापसी और मैथियास साथ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस फोटो में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसकी वजह से यह चर्चा में बनी हुई है।
इस वजह से लोग कर रहे रिएक्ट
फिल्म ब्लर (2022) में तापसी पन्नू के को-स्टार अभिलाष थपलियाल ने 25 मार्च को अपने सोशल मीडिया पर होली की फोटो शेयर की है, जिसमें वो, तापसी, मैथियास बो और कुछ अन्य दोस्त नजर आ रहे हैं। इस फोटो में तापसी की मांग में सिंदूर जैसा रंग लगा हुआ। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने कहा, 'ये तापसी की मांग कौन भर गया भई?' एक ने कहा, ‘तापसी की शादी हो गई है क्या?’
क्या सच में तापसी-मैथियास ने उदयपुर में गुपचुप रचाई शादी?
बता दें तापसी और मैथियास से जुड़े एक सूत्र ने हाल ही में खुलासा किया था, 'दोनों की शादी उदयपुर में हुई और इसमें सिर्फ करीबी ही शामिल हुए। ये शादी सिख और ईसाई दोनों परंपराओं से हुई है। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन 20 मार्च को शुरू हुआ था। कपल अपनी शादी में बिल्कुल भी मीडिया अटेंशन नहीं चाहता था। वो दोनों ही मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहने वाले लोग हैं। इस शादी में तापसी के 'दोबारा' और 'थप्पड़' के को-स्टार पावेल गुलाटी और डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी इस शादी में शामिल हुए थे।' हालांकि शादी की खबरों पर अभी तक तापसी ने रिएक्ट नहीं किया है।
और पढ़ें..
इन 3 तमिल फिल्मों का आया धांसू अपडेट, 1 BIG बजट मूवी इसी साल होगी रिलीज