रैपर बादशाह की आंख का हुआ बुरा हाल, पट्टी बंधकर शेयर की फोटोज, फैंस हुए परेशान

Published : Sep 24, 2025, 02:15 PM IST
Badshah

सार

Badshah Eye Injured: बादशाह ने अपनी आंख पर चोट और पट्टी वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिससे फैंस हैरान हुए। ऐसे में आइए जानते हैं बादशाह को क्या हो गया। 

बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह इस समय मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर दो फोटोज शेयर की हैं, जिनमें पहली फोटो में उनकी आंख में चोट लगी हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी तरफ रैपर की आंख पर पट्टी बंधी हुई है और वो अंगूठा दिखाकर इशारा कर रहे हैं कि सब ठीक है।

क्या बादशाह कर रहे पब्लिसिटी स्टंट

बादशाह ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसा।' इसके साथ उन्होंने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का हैशटैग भी यूज किया है। आपको बता दें कि यह कैप्शन बैड्स ऑफ बॉलीवुड के एक सीन का जिक्र करता है, जिसमें अवतार (मनोज पाहवा) उनके गाने पर कमेंट करने पर उन्हें बॉक्सिंग मैच में नॉकआउट कर देते हैं।

बादशाह ने जैसे ही अपनी खराब सेहत की खबर शेयर की, वैसे ही लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना करने लगे। जहां एक यूजर ने लिखा, 'ये क्या हो गया? अभी तो आप शिकागो में परफॉर्मेंस कर रहे हैं।' दूसरे ने कहा, 'जल्दी ठीक हो जाओ। अमेरिका में शानदार परफॉर्मेंस दी, इसलिए नजर लग गई क्या?' वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रमोशन करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें..

आर्यन खान नहीं तो किसने किया 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को डायरेक्ट? इस हीरोइन ने खोले बड़े राज

Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी की उड़ी धज्जियां, घरवालों ने गिनाई चुन-चुनकर गलतियां

कहां देखें 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'?

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की बात करें, तो इस सीरीज के जरिए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। वहीं इसके सह-निर्माता और लेखक बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान हैं। यह सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह शो कथित तौर पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उथल-पुथल से जूझते सपने देखने वालों की दुनिया को दिखाएगा। इसमें बॉबी देओल के साथ-साथ राघव जुयाल, मोना सिंह, आन्या सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, विजयंत कोहली और मनीष चौधरी अहम रोल में नजर आएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ
Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?