सलमान खान का शो बिग बॉस 19 में पिछले कुछ दिनों से देखने मिल रहा है कि घरवाले 2 गुटों में बंट गए हैं। दोनों गुट टास्क या फिर घर में काम करने को लेकर आपस में भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इसी बीच शो से जुड़े कुछ नए प्रोमो वीडियोज सामने आए हैं।
बिग बॉस 19 वक्त के साथ-साथ और ज्यादा हंगामेदार और खतरनाक होता जा रहा है। खतरनाक इसलिए कि अब कुछ घरवालों में आए दिन हाथापाई और गाली-गलौच होना आम हो गई है। शो में अब जबरदस्त गुटबाजी भी देखने को मिल रही है। वहीं, मेकर्स भी दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े प्रोमो वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी बीच कुछ नए और धमाकेदार प्रोमोज सामने आए हैं, जिसमें घरवाले अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 19 का न्यू प्रोमो वीडियो
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। जियो हॉटस्टार इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- घरवालों को नहीं है अभिषेक की कप्तानी पर भरोसा, क्या होगा अब इसका नतीजा? इस वीडियो पर फैन्स कमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया कि बिग बॉस घरवालों को असेंबली रूम में बुलाते हैं और पूछते हैं कि घरवालों का अभिषेक की कैप्टेंसी को लेकर क्या ख्याल है। इस पर कुनिका सदानंद कहती हैं कि उन्हें उनकी कैप्टेंसी अच्छी लगी। अशनूर कहती है कि कई जो मुद्दे बन सकते थे, उन्हें वहीं डिफ्यूज कर दिया गया था। अशनूर की बात पर बसीर अली सहमत नहीं होते हैं। वो कहते हैं मुद्दों को उठते ही दबा देना कैप्टेंसी नहीं होती है। फरहाना अपनी बात रखते हुए कहती है कि वो कैप्टन बनने के लायक नहीं है। तान्या मित्तल ताना मारते हुए कहती है- मुझे अशनूर की कैप्टेंसी बहुत अच्छी थी। 7 दिन अभिषेक ने बहुत अच्छी एक्टिंग की। अमाल मलिक कहते- इसको सिखाया गया ये करो वो करो.. कठपुतली बना रहा ये।
ये भी पढ़ें... Salman khan के बिग बॉस 19 को हुआ एक महीना, 8 Points में जानें घर में क्या-क्या हुआ?
अभिषेक बजाज को मिला विशेष अधिकार
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें अभिषेक बजाज को कैप्टन के तौर पर एक विशेष अधिकार बिग बॉस द्वारा दिया जाता है। उनसे पूछा जाता है कि वो किस फेवरेट महिला सदस्य को कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करने का एडवांटेज दे सकते हैं। वो किसका नाम चुनते हैं, इसकी जानकारी अभी समाने नहीं आई है। हालांकि, बिग बॉस तक के ट्विटर पर जानकारी शेयर की गई है कि पांच दावेदार कैप्टेंसी के लिए टास्क करेंगे, इसमें अभिषेक, अवेज, गौरव, कुनिका, फरहाना होंगे। इसमें नेहल का भी अहम रोल होगा, जो फैसला लेंगी कि किसे कप्तान बनना चाहिए।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: भिड़ी कुनिका-नीलम, कैप्टेंसी को लेकर हुआ बड़ा कांड-क्यों बेचैन अमाल मलिक?
