भूल भुलैया 3 का डबल क्लाइमैक्स, क्या है अनीस बज्मी का सीक्रेट प्लान?

भूल भुलैया 3 के दो क्लाइमैक्स शूट हुए हैं! निर्देशक अनीस बज्मी ने लीक से बचने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया है। कलाकारों को भी पूरी कहानी नहीं बताई गई।

बड़ी हिट फिल्मों के सीक्वल से उम्मीदें हमेशा ज़्यादा होती हैं. यह दर्शकों के लिए हो या फिल्म इंडस्ट्री के लिए. रिलीज़ से पहले का प्रचार फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं पर बड़ी ज़िम्मेदारी और दबाव डालता है. हिंदी सिनेमा में ऐसी ही एक फिल्म है भूल भुलैया 3. कार्तिक आर्यन अभिनीत और अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 2022 में रिलीज़ हुई भूल भुलैया 2 का सीक्वल. तीसरा भाग भी अनीस बज्मी-कार्तिक आर्यन की जोड़ी से ही बन रहा है. अब निर्देशक ने फिल्म के निर्माण से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताई है. 

उन्होंने बताया कि फिल्म के दो क्लाइमैक्स शूट किए गए हैं. अनीस बज्मी ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि रिलीज़ से पहले लीक रोकने के लिए ऐसा किया गया. "हम चाहते थे कि किसी को कुछ पता न चले. फिल्म की कहानी पूरी तरह से कलाकारों को भी नहीं बताई गई थी. अलग-अलग लोगों को अलग-अलग बातें बताई गईं. पटकथा लेखक को भी असली क्लाइमैक्स के बारे में नहीं बताया गया. फिल्म में काम करने वालों को उत्सुकता होगी कि कौन सा क्लाइमैक्स इस्तेमाल होगा. मैं चाहता था कि एक सरप्राइज एलिमेंट हो. छह से कम लोगों को ही ये सारे राज़ पता थे", अनीस बज्मी ने कहा.

Latest Videos

मणचित्रथाज़ु का रीमेक प्रियदर्शन द्वारा 2007 में निर्देशित फिल्म भूल भुलैया थी. अनीस बज्मी द्वारा 2022 में बनाई गई भूल भुलैया 2 एक स्टैंड अलोन सीक्वल थी.

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?