
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका के पति कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। परफॉर्मेंस के दौरान अचानक निक के सिर पर लाल रंग की लेजर लाइट पड़ती है। अपने सिर पर लेजर लाइट पड़ते ही निक बहुत ज्यादा घबरा जाते हैं और बिना कोई देरी किए भरी महफिल से दौड़ लगाकर भाग जाते हैं। बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने और निक के सिर लाल लेजर लाइट दिखने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शार्प शूटर्स निक पर निशाना लगा रहे थे। मसाला नाम के ट्विटर अकाउंट पर निक के कॉन्सर्ट वाला वीडियो शेयर किया गया है, जिससे सनसनी मच गई है।
क्या है निक जोनास से जुड़ा पूरा मामला
आपको बता दें कि प्रियंका चोपडा़ के पति निक जोनास एक बेहतरीन सिंगर है और अक्सर अपने भाई के साथ लाइव परफॉर्मेंस देते रहते हैं। निक की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। वहीं, हाल ही में निक एक लाइव कॉन्सर्ट में अपने भाई के साथ परफॉर्म कर रहे थे। गाना गाते-गाते निक को अहसास हुआ कि किसी शख्स ने उनके सिर को लाल रंग की लेजर लाइट से प्वाइंट किया है। अपने सिर पर लाल लेजर लाइट देखते ही निक हड़बड़ा गए और बिना कुछ सोचे स्टेज से फुर्ती से भाग खड़े हुए। निक को अचानक कॉन्सर्ट छोड़कर जाने के कारण वहां मौजूद ऑडियंस हैरान रह गई। वहीं, निक के जाने के बाद ऑर्गेनाइजर्स ने उनके भाई केविन को भी स्टेज से नीचे आने को का। बताया जा रहा कि निक को लगा कि कोई शॉर्प शूटर उनको अपना निशाना बनाना चाह रहा था और इसी वजह से वे इवेंट छोड़कर भाग गए।
पकड़ा गया निक जोनास को टारगेट करने वाला
निक जोनास के कॉन्सर्ट से जाने के बाद वहां जांच की गई। लेजर दिखाने वाले शख्स को पकड़ा गया और उसे इवेंट से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि इस शख्स के पकड़े जाने के बाद निक दोबारा स्टेज पर आए और अपनी परफॉर्मेंस पूरी की। हालांकि, अभी तक प्रियंका चोपड़ा के पति ने इस इंसीडेट को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं है। वहीं, उनके फैन्स काफी परेशान है।
ये भी पढ़ें...
क्या है इन 8 STARS के फेवरेट फूड, 5वें नंबर वाले की पसंद है 1 अजीब डिश
एक्टिंग के चस्के ने छुड़वाया क्रिकेट, TV पर कमाया नाम पर नशे ने कर दिया बर्बाद
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।