एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने साल 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉबी के साथ कुछ ऐसा हुा था, जिसकी वजह से उन्हें रोमांटिक गाने की शूटिंग करने में काफी परेशानी हुई थी।
Salman Khan ने इस वजह से भरी महफिल में सुभाष घई को मारा था थप्पड़
बॉबी देओल का खुलासा
बॉबी देओल ने कहा था, 'मेरी मनीषा कोइराला साथ अच्छी दोस्ती थी, लेकिन हम दोस्त नहीं बन पाए। जब हम 'बेचैनियां' गाने की शूटिंग कर रहे थे। उस समय उन्हें मेरे चेहरे के पास अपना मुंह लाना था और दांत से ठोढ़ी को काटना था, लेकिन जैसी ही वो मेरे नजदीक आईं तो मेरा दिमाग हिल गया, क्योंकि उनके मुंह से गंदी बदबू आ रही थी। और ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि वो शूटिंग से पहले प्याज और हरी चटनी खाकर आई थीं। ऐसे में उस रोमांटिक सीन को शूट करना मेरे लिए बड़ी चुनौती बन गया था। हालांकि, जैसे तैसे मैंने मैनेज किया और उस सीन को पूरा किया।' बॉबी ने खुलासा किया था कि जब भी वो अपना और मनीषा के बीच हुए उस रोमांटिक सीन को देखते हैं. तो उन्हें वही प्याज की स्मेल याद आ जाती है। आपको बता दें यह किस्सा 1997 में आई फिल्म 'गुप्त' की शूटिंग का है।
कौन है यह हीरोइन, जिसने KGF स्टार यश को बनाया TOXIC!
बॉबी देओल का वर्कफ्रंट
बॉबी देओल आखिरी बार फिल्म 'कंगुवा' में नजर आए थे। इस फिल्म में जहां बॉबी ने विलेन की भूमिका निभाई थी। वहीं सूर्या ने लीड रोल निभाया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। वहीं बॉबी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'डाकु महाराज' में दिखाई देंगे। यह फिल्म 12 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही, जिसमें बॉबी के साथ-साथ उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्णा भी लीड रोल में हैं।
और पढ़ें..
अगर बेटे जुनैद की फिल्म हुई हिट तो आमिर खान देंगे यह कुर्बानी