सार

आमिर खान ने बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म 'लवयापा' की सफलता के लिए अनोखी मन्नत मांगी है। फिल्म हिट रही तो आमिर स्मोकिंग छोड़ देंगे!

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट पिछले कुछ समय से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। इन सबके बीच आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'लवयापा' है। इसमें उनके अपोजिट खुशी कपूर हैं। ऐसे में बेटे की फिल्म की सक्सेस के लिए आमिर खान ने एक मन्नत मांगी है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है वो..

संसद में प्रियंका गांधी से मिलीं कंगना रनौत, जानिए दोनों के बीच क्या बात हुई?

आमिर खान छोड़ देंगे यह बुरी आदत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने बेटे की फिल्म हीट होने के लिए मन्नत मांगी है और वो यह है कि अगर 'लवयापा' बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है तो वो स्मोकिंग छोड़ देंगे। इस बात का खुलासा उनसे जुड़े एक करीबी ने किया है।

कुछ समय पहले नाना पाटेकर के साथ बातचीत करते हुए आमिर खान ने अपनी बुरी आदतों के बारे में बात की थी। जब उनसे इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था, 'मैं पाइप पीता हूं। अब मैंने पीना छोड़ दिया है, लेकिन एक समय पर, मैं शराब पीता था और जब मैं पीता था, तो मैं पूरी रात पीता था। मैं रुक नहीं पाता था।' ऐसे में अब लगता है कि आमिर इस बुरी आदत को अपने बेटे जुनैद खान के लिए छोड़ने के लिए तैयार हैं।

अक्षय कुमार की Sky Force को नहीं होने देंगे रिलीज? मनोज मुंतसिर की सीधी चेतावनी

इस दिन रिलीज होगी 'लवयापा'

आपको बता दें फिल्म 'लवयापा' 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें जुनैद और खुशी की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी मॉडर्न रोमांस पर बेस्ड है। वहीं इसमें जुनैद और खुशी के अलावा ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका पार्लिकर और कॉमेडियन कीकू शारदा भी नजर आएंगे। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जिन्होंने आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को भी डायरेक्ट किया था।

और पढ़ें..

इस एक्टर ने शो में दिया इंटीमेट सीन, फिर हीरोइन के पिता का आया कॉल और फिर…