सार

कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' देखने का न्योता प्रियंका गांधी को दिया है। संसद में हुई मुलाकात में कंगना ने प्रियंका को बताया कि वे फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत की मानें तो उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' देखने के लिए इनवाइट किया है। उन्होंने एक हालिया बातचीत में इस बात का खुलासा किया है। दरअसल, हाल ही में संसद में कंगना की मुलाक़ात प्रियंका से हुई थी। इस दौरान उन्होंने प्रियंका को बताया कि वे आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' में उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं। उन्होंने प्रियंका से उनकी फिल्म देखने के लिए भी कहा, जिस पर उन्हें मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है।

कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी को 'इमरजेंसी' देखने को कहा

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, कंगना रनौत ने कहा, “मैं प्रियंका गांधीजी से संसद में मिली थी। और मैंने उन्हें पहली चीज़ यह बोली कि आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए। उन्होंने अच्छे से बात सुनी और कहा, 'जी हां, शायद।' मैंने कहा- आपको यह काफी पसंद आएगी।” कंगना रनौत ने इसके आगे अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के बारे में बात की और कहा, "मुझे लगता है कि यह किसी घटना और पर्सनैलिटी का बेहद संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है। मैंने श्रीमती गांधी का किरदार निभाते समय उनकी गरिमा का बेहद ख्याल रखा है।"

यह भी पढ़ें : Emergency Trailer: 'इंदिरा इज इंडिया' कंगना रनोट की मूवी का दूसरा धांसू ट्रेलर

इमरजेंसी की रिसर्च के दौरान कंगना रनौत ने रखा खास ख्याल

कंगना ने इस बातचीत में फिल्म के बारे में की गई रिसर्च के बारे में भी बताया। वे कहती हैं, "अपनी रिसर्च के दौरान मैंने उनकी (इंदिरा गांधी) पर्सनल लाइफ, उनके पति, दोस्तों के साथ उनके रिश्ते और विवादित समीकरणों पर काफी फोकस किया। मैंने खुद से सोचा कि एक इंसान में और भी बहुत कुछ होता है। मैंने इस बात का काफी ध्यान रखा कि उस दिशा में नहीं जाना है। क्योंकि जब एक महिला की बात आती है तो उसे हमेशा उसके आसपास के लोगों और सेंसेशनल एनकाउंटर्स तक सीमित कर दिया जाता है।"

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड वाले कंगना रनौत को नहीं दे रहे थे काम? एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा

कब रिलीज हो रही कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी'

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना ने ना केवल लीड रोल किया है, बल्कि वे इसकी डायरेक्टर भी हैं। कहानी 1975 से 1977 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाई गई इमरजेंसी के बारे में है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमण जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।