
बॉलीवुड के 'ही मैन' यानी धर्मेंद्र ने फिल्मों में आने से पहले प्रकाश कौर से शादी की थी। इसके बाद कामयाबी पाने के बाद उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हो गया। हेमा के परिवार के विरोध के बावजूद, शादीशुदा धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा से शादी कर ली। धर्मेंद्र की दूसरी शादी ने परिवार में दरार पैदा कर दी। हेमा मालिनी अलग अपने बंगले में रहने लगीं, जबकि धर्मेंद्र प्रकाश कौर और अपने चार बच्चों - सनी, बॉबी, अजीता और विजेता के साथ रहने लगे।
बॉबी देओल से हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनके पिता धर्मेंद्र के इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट्स के बारे में पूछा गया, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मेरी मां भी वहां हैं। वो दोनों इस समय खंडाला स्थित फार्महाउस में हैं। पापा और मम्मी साथ हैं; बस थोड़े ड्रामे हो जाते हैं। उन्हें फार्महाउस में रहना बहुत पसंद है। वो अब बूढ़े भी हो गए हैं, और फार्महाउस में रहना उनके लिए सुकून भरा है। वहां का मौसम काफी सुहावना और खाना लाजवाब रहता है। पापा ने वहां एक स्वर्ग बना दिया है। पापा बहुत भावुक इंसान हैं। कभी-कभी वो हद से ज्यादा बोल जाते हैं, और मैं उनसे पूछता हूं कि उन्होंने जो लिखा या जो कहा, वो क्यों लिखा, और वो मुझे बताते हैं कि वो बस अपने दिल की सुन रहे थे।'
ये भी पढ़ें..
जया बच्चन से शादी से पहले अमिताभ बच्चन का कई बार डोला था दिल, शादीशुदा होकर भी रहा अफेयर
सोनाक्षी सिन्हा का इस वजह से ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा, नफरत फैलाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब
बॉबी ने अपनी मां के बारे में खुलकर बात की, जो ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रही हैं। उन्होंने कहा, 'आप मेरी मां के बारे में ज्यादा नहीं सुनते, क्योंकि लोग आमतौर पर हमसे उनके बारे में नहीं पूछते हैं। वो मेरे जीवन में अब तक मिली सबसे मजबूत महिला हैं। उनका सफर बहुत कठिन रहा है। वो एक छोटे से गांव से आई थीं और एक सुपरस्टार की पत्नी के रूप में उन्हें शहरी जीवन में ढलना पड़ा। यह बिल्कुल आसान नहीं था। मैं जो कुछ भी हूं, अपनी पत्नी की वजह से हूं और मेरे पिता भी इसी वजह से हैं। मेरी मां के सहयोग की वजह से ही मेरे पिता एक बड़े स्टार बने।'
आपको बता दें धर्मेंद्र और हेमा की बेटी ईशा देओल ने एक बार खुलासा किया था कि वो प्रकाश कौर से 30 साल की होने तक नहीं मिलीं। फिर भी, सालों से, दोनों परिवारों ने आपसी सम्मान और स्वीकृति के साथ एक दूरी बनाए रखी है। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर ने 1954 में शादी की थी। उस समय धर्मेंद्र महज 19 साल के थे। अब उनकी शादी को 71 साल हो गए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।