प्रकाश कौर या हेमा मालिनी 89 की उम्र में किस पत्नी के साथ रहते हैं धर्मेंद्र?

Published : Oct 11, 2025, 04:20 PM IST
धर्मेंद्र

सार

बॉबी देओल ने बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर खंडाला फार्महाउस में साथ हैं। 1954 में हुई उनकी शादी को 71 साल हो गए हैं। बॉबी ने अपनी मां को एक मजबूत महिला और पिता की सफलता का मजबूत पिलर बताया है। 

बॉलीवुड के 'ही मैन' यानी धर्मेंद्र ने फिल्मों में आने से पहले प्रकाश कौर से शादी की थी। इसके बाद कामयाबी पाने के बाद उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हो गया। हेमा के परिवार के विरोध के बावजूद, शादीशुदा धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा से शादी कर ली। धर्मेंद्र की दूसरी शादी ने परिवार में दरार पैदा कर दी। हेमा मालिनी अलग अपने बंगले में रहने लगीं, जबकि धर्मेंद्र प्रकाश कौर और अपने चार बच्चों - सनी, बॉबी, अजीता और विजेता के साथ रहने लगे।

बॉबी देओल का खुलासा

बॉबी देओल से हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनके पिता धर्मेंद्र के इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट्स के बारे में पूछा गया, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मेरी मां भी वहां हैं। वो दोनों इस समय खंडाला स्थित फार्महाउस में हैं। पापा और मम्मी साथ हैं; बस थोड़े ड्रामे हो जाते हैं। उन्हें फार्महाउस में रहना बहुत पसंद है। वो अब बूढ़े भी हो गए हैं, और फार्महाउस में रहना उनके लिए सुकून भरा है। वहां का मौसम काफी सुहावना और खाना लाजवाब रहता है। पापा ने वहां एक स्वर्ग बना दिया है। पापा बहुत भावुक इंसान हैं। कभी-कभी वो हद से ज्यादा बोल जाते हैं, और मैं उनसे पूछता हूं कि उन्होंने जो लिखा या जो कहा, वो क्यों लिखा, और वो मुझे बताते हैं कि वो बस अपने दिल की सुन रहे थे।'

ये भी पढ़ें..

जया बच्चन से शादी से पहले अमिताभ बच्चन का कई बार डोला था दिल, शादीशुदा होकर भी रहा अफेयर

सोनाक्षी सिन्हा का इस वजह से ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा, नफरत फैलाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

कब हुई थी धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी?

बॉबी ने अपनी मां के बारे में खुलकर बात की, जो ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रही हैं। उन्होंने कहा, 'आप मेरी मां के बारे में ज्यादा नहीं सुनते, क्योंकि लोग आमतौर पर हमसे उनके बारे में नहीं पूछते हैं। वो मेरे जीवन में अब तक मिली सबसे मजबूत महिला हैं। उनका सफर बहुत कठिन रहा है। वो एक छोटे से गांव से आई थीं और एक सुपरस्टार की पत्नी के रूप में उन्हें शहरी जीवन में ढलना पड़ा। यह बिल्कुल आसान नहीं था। मैं जो कुछ भी हूं, अपनी पत्नी की वजह से हूं और मेरे पिता भी इसी वजह से हैं। मेरी मां के सहयोग की वजह से ही मेरे पिता एक बड़े स्टार बने।'

आपको बता दें धर्मेंद्र और हेमा की बेटी ईशा देओल ने एक बार खुलासा किया था कि वो प्रकाश कौर से 30 साल की होने तक नहीं मिलीं। फिर भी, सालों से, दोनों परिवारों ने आपसी सम्मान और स्वीकृति के साथ एक दूरी बनाए रखी है। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर ने 1954 में शादी की थी। उस समय धर्मेंद्र महज 19 साल के थे। अब उनकी शादी को 71 साल हो गए हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण