Sonakshi Sinha Mosque Shoes Controversy:अबू धाबी मस्जिद में जूते पहनने पर ट्रोल हुईं सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वे मस्जिद के बाहर थीं और जूते उतारकर ही अंदर गईं। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अबू धाबी स्थित शेख जायद ग्रैंड मस्जिद की अपनी जर्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इस दौरान उनके साथ उनके पति और अभिनेता जहीर इकबाल भी थे। इन फोटोज को देखते ही लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। ट्रोलर्स का कहना था कि सोनाक्षी ने मस्जिद के अंदर जूते पहने। वहीं यह सब बातें सुनकर सोनाक्षी भड़क गईं और उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दे दिया।

सोनाक्षी ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

सोनाक्षी ने जहीर के साथ जो फोटोज शेयर की थीं, उसमें वो मस्जिद में दिखाई दे रही थीं। इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'थोड़ा सा सुकून मिला, यहीं अबू धाबी में!' इस दौरान ट्रोलर्स ने सोनाक्षी से लिखा, 'जूतों के साथ मस्जिद में जाना बहुत बड़ा गुनाह है।' इसपर जवाब देते हुए सोनाक्षी ने लिखा, 'इसीलिए हम जूते पहनकर अंदर नहीं गए। ध्यान से देखिए, हम मस्जिद के ठीक बाहर हैं। अंदर जाने से पहले उन्होंने हमें जूते कहां रखने हैं, यह बताया और हमने उन्हें उतार दिया। इतना तो हमें भी पता है। चलिए, अब आगे बढ़िए।'

ये भी पढ़ें,,

अमिताभ बच्चन का वो इंटरव्यू, जिसमें पत्नी जया के सामने रेखा संग रिश्ते पर की थी खुलकर बात

जया बच्चन से शादी से पहले अमिताभ बच्चन का कई बार डोला था दिल, शादीशुदा होकर भी रहा अफेयर

कब हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की लव स्टोरी 2017 में सलमान खान की एक पार्टी में शुरू हुई थी, जहां वे पहली बार मिले थे। उस समय दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। सात साल तक डेटिंग करने के बाद सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून, 2024 को उनके मुंबई स्थित अपने घर पर शादी की थी। इस शादी में जहीर और उनके परिवार वालों के अलावा चुनिंदा दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे। जहीर से शादी के बाद से, सोनाक्षी को अपने इंटरफेथ मैरिज को लेकर अक्सर ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें सोनाक्षी को आखिरी बार फिल्म 'निकिता रॉय' में देखा गया था। हालांकि. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।